Friday, January 03, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. Cannes 2017: दीपिका के बाद अब मल्लिका ने भी रेड कार्पेट पर बिखेरे जलवे, देखें वीडियो

Cannes 2017: दीपिका के बाद अब मल्लिका ने भी रेड कार्पेट पर बिखेरे जलवे, देखें वीडियो

कान्स फिल्म फेस्टिवल को लेकर काफी धूम मची हुई है। हाल ही में अभिनेत्री दीपिका पादुकोण को रेड कार्पेट पर जलवे बिखेरते हुए देखा गया है। अब भारतीय अदाकारा मल्लिका शेरावत भी इसमें हिस्सा लेती हुई नजर आई हैं।

India TV Entertainment Desk
Published : May 18, 2017 18:06 IST
mallika
mallika

कान्स: इन बॉलीवुड हस्तियों में 70वें कान्स फिल्म फेस्टिवल को लेकर काफी धूम मची हुई है। हाल ही में अभिनेत्री दीपिका पादुकोण को रेड कार्पेट पर जलवे बिखेरते हुए देखा गया है। अब भारतीय अदाकारा मल्लिका शेरावत भी इसमें हिस्सा लेती हुई नजर आई हैं। मल्लिका यहां कान्स फिल्म महोत्सव में लेबनानी फैशन डिजाइनर जार्ज हाबिका के गाउन में नजर आईं, जिसमें वह काफी अलग नजर आ रही थीं। 'मर्डर' और 'ख्वाहिश' जैसी फिल्मों में काम कर चुकीं मल्लिका ने गुरुवार को ट्विटर पर अपना कान्स का लुक शेयर किया है।

महोत्सव के रेड कार्पेट से उन्होंने अपनी तस्वीर के साथ लिखा, "ओपनिंग नाइट फेस्टिवल कान्स, जॉर्ज हाबिका, रेड कार्पेट कान्स 2017।" डायर ने मल्लिका का मेकअप किया और फ्रांसीसी लेब मेस्सिका के गहने पहने। मल्लिका ने फेस्टिवल के रेड कार्पेट से अपनी एक लघु वीडियो भी शेयर की है, जिसमें वह पोज देती नजर आ रही हैं। Cannes 2017: जब दीपिका पादुकोण ने रेड कार्पेट पर बिखेरें जलवे

वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, "प्यारे गाउन के लिए जॉर्ज हाबिका का शुक्रिया। आपने मुझे राजकुमारी जैसा महसूस कराया। डायक का मेक अप, मेस्सिका के आभूषण।" वर्ष 2014 की फिल्म 'भोपाल: ए प्रेअर फॉर रेन' में अभिनय के लिए पहचानी जाने वाली भारतीय मूल के अंग्रेजी अभिनेत्री फागुन थक्रार को भी कान्स फिल्म महोत्सव के लिए आमंत्रित किया गया था। गौरतलब है कि जल्द ही अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन और सोनम कपूर भी कान्स फिल्म महोत्सव में शिरकत करने वाली हैं।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement