Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. जब डोनाल्ड ट्रंप की पहली पत्नी इवाना से मिली मल्लिका शेरावत

जब डोनाल्ड ट्रंप की पहली पत्नी इवाना से मिली मल्लिका शेरावत

मल्लिका शेरावत पिछले लंबे वक्त से किसी भी फिल्म में अभिनय करती हुई नजर नहीं आई हैं। लेकिन सोशल मीडिया और इवेंट्स में काफी सक्रिय रहती हैं। हाल ही में मल्लिका ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की पहली पत्नी इवाना ट्रंप से मुलाकात की।

Edited by: India TV Entertainment Desk
Published : July 26, 2017 14:31 IST
mallika
mallika

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री मल्लिका शेरावत पिछले लंबे वक्त से किसी भी फिल्म में अभिनय करती हुई नजर नहीं आई हैं। लेकिन सोशल मीडिया और इवेंट्स में काफी सक्रिय रहती हैं। हाल ही में मल्लिका ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की पहली पत्नी इवाना ट्रंप से मुलाकात की और इसे अच्छा और प्यारा अनुभव बताया है। मल्लिका ने मंगलवार को ट्विटर पर इवाना के साथ अपनी एक तस्वीर भी पोस्ट की है।

इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए मल्लिक ने इसके साथ कैप्शन में लिखा, "इवाना ट्रंप के साथ बात कर अच्छा लगा। वह बेहतरीन शख्सियत हैं।" चेक मूल की अमेरिकी महिला व्यवसायी इवाना एक फैशन मॉडल भी रह चुकी हैं। उन्होंने वर्ष 1977 में डोनाल्ड ट्रंप से शादी की थी। हालांकि इसकी शादी कामयाब नहीं रह और लंबे वक्त तक साथ रहने के बाद इन दोनों वर्ष 1992 में एक दूसरे से अलग होने का फैसला कर लिया।

वहीं मल्लिका शेरावत की बात करें तो उन्हें पिछली बार वर्ष 2015 में बॉलीवुड फिल्म 'डर्टी पॉलिटिक्स' में देखा गया था, इस फिल्म में उनके अलावा दिग्गज अभिनेता नसीरुद्दीन शाह, जैकी श्रॉफ, अनुपम खेर और ओम पुरी जैसे कलाकार भी मुख्य किरदार निबाते हुए नजर आए थे। इसके अलावा उन्हें वर्ष 2016 में चीनी फिल्म 'टाइम राइडर्स' देखा गया था। (रणबीर कपूर का बड़ा खुलासा, सितारों को विवादों में फंसाकर करण जौहर कमाते हैं मोटा पैसा!)

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement