साल 2017 में ऐसी खबरें आई थीं कि मल्लिका शेरावत (Mallika Sherawat) और उनके फ्रेंच बॉयफेंड को किराया नहीं देने के कारण उनके पेरिस के अपार्टमेंट से निकाल दिया गया था। रिपोर्ट्स ऐसी भी थी कि दोनों ने सीक्रेट वेडिंग भी कर ली है। हालांकि एक इंटरव्यू में मल्लिका ने शादी की खबरों को झूठा बताया है। एक एंटरटेनमेंट पोर्टल से बात करते हुए उन्होंने कहा- ''ये झूठ है।''
उन्होंने कहा- ''नहीं, नहीं, मैं शादीशुदा नहीं हूं। मैं सिंगल हूं। ये दिल तोड़ देना वाला है। मैं फेक न्यूज़ की शिकार रह चुकी हूं। मैं उस समय भी एक अखबार को इंटरव्यू दिया था, जिसमें मैंने कहा था कि मैं पिछले 8 महीने से पेरिस नहीं गई। मैंने अपना पासपोर्ट भी दिखाया था, जिससे साबित हो गया था कि मैं सच कह रही हूं।''
''मुझे क्यों टारगेट किया गया था? क्योंकि मैं फ्रेंच लड़के को डेट कर रही थी? ये सही नहीं है।''
मल्लिका ने 2003 में गोविंद मैनन की फिल्म 'ख्वाहिश' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। उन्होंने 'मर्डर', 'प्यार के साइड इफेक्ट्स', 'वेलकम' जैसी फिल्में की हैं। हालांकि पिछले कुछ समय से वो बड़े पर्दे से दूर हैं।
जब उनसे इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा- ''अच्छे रोल मेरे पास आसानी से नहीं आते। मैं अच्छी फिल्में करना चाहती हूं, लेकिन मुझे अच्छी फिल्में मिलती नहीं। मुझे उसके लिए लड़ना पड़ता है। मैं बहुत ट्रैवल कर रही थी। मैंने थिएटर किया, एक्टिंग क्लासेज ली। मैं इन सब कामों में बिज़ी थी।''
Also Read:
विवादों में घिरी आयुष्मान खुराना की फिल्म Article 15, सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल
पति सैफ के सॉन्ग 'ओले-ओले' पर करीना कपूर का धमाकेदार डांस, कहा- मैं सैफ से बेहतर डांस करती हूं