Saturday, January 04, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. मशहूर अभिनेत्री के अपहरण मामले में मलयालम अभिनेता दिलीप गिरफ्तार

मशहूर अभिनेत्री के अपहरण मामले में मलयालम अभिनेता दिलीप गिरफ्तार

पुलिस ने कहा कि दिलीप को जेल में किसी तरह की विशेष सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए मजिस्ट्रेट से कोई निर्देश नहीं मिला है।

Edited by: India TV Entertainment Desk
Updated : July 11, 2017 12:37 IST
dileep
dileep

नई दिल्ली: 11 जुलाई को अंगमाली की एक अदालत ने मशहूर मलयालम अभिनेता दिलीप को दक्षिण भारतीय फिल्मों की मशहूर अभिनेत्री को अगवा करने और उसके साथ मारपीट करने के मामले में गिरफ्तार कर आज 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। अभिनेता को कड़ी पुलिस सुरक्षा में आज सुबह मजिस्ट्रेट के आवास पर लाया गया। सभी औपचारिकताएं पूरी होने के बाद मजिस्ट्रेट ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

बाद में दिलीप को आलुवा स्थित उप-कारागार भेज दिया गया जो उसका गृह नगर भी है। मजिस्ट्रेट के आवास के बाहर सैकड़ों लोग एकत्रित हो गए और उन्होंने अभिनेता के खिलाफ नारे लगाए। आलुवा उप-कारागार के बाहर भी ऐसे ही दृश्य देखने को मिले।

दिलीप की ओर से पेश हुए जाने माने वकील के. रामकुमार ने कहा कि अभिनेता पर भारतीय दंड संहिता की धारा 120 बी के तहत आरोप लगाया गया है। उन्होंने कहा कि अदालत में जमानत की अर्जी दायर की गई है। इस पर कल सुनवायी होने की संभावना है। रामकुमार ने आरोप लगाया कि इस मामले में फंसाए जाने के बाद अभिनेता को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस ने कहा कि दिलीप को जेल में किसी तरह की विशेष सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए मजिस्ट्रेट से कोई निर्देश नहीं मिला है। केरल पुलिस प्रमुख लोकनाथ बेहरा ने कल कहा था कि अभिनेता को जांच के दौरान इकट्ठा किए गए सबूतों के आधार पर गिरफ्तार किया गया है।

48 वर्षीय अभिनेता पर अभिनेत्री के अपहरण और उस पर हमला करने की साजिश रचने का आरोप है। इस घटना ने राज्य के लोगों को सकते में डाल दिया था। पुलिस ने दिलीप समेत इंडस्ट्री के लोगों को धमकी देने और ब्लैकमेल करने के लिए कथित तौर पर कारागार से फोन करने के मामले में मुख्य आरोपी पुल्सर सुनी से पूछताछ की थी।

पुलिस को कक्कानाड की एक मजिस्ट्रेट अदालत से पांच जुलाई को सुनी की पांच दिन की हिरासत मिली थी। दिलीप ने पुलिस से खुद को सुनी का दोस्त बताने वाले एक व्यक्ति द्वारा कथित तौर पर ब्लैकमेल करने की शिकायत दर्ज करायी थी। शिकायत पर दिलीप का बयान दर्ज करने के बाद पुलिस ने दूसरी बार सुनी को गिरफ्तार किया।

जेल से अदालत ले जाते हुए सुनी ने संवाददाताओं से कहा था कि अभिनेत्री के अपहरण की साजिश में शामिल बड़ी मछलियों के नामों का जल्द ही खुलासा होगा। पुलिस ने सुनी के खुलासे पर 29 जून को दिलीप और उसके निर्देशक दोस्त नादिरशाह से करीब 13 घंटे तक पूछताछ की थी।

पुलिस ने दिलीप के होटलों और थिएटरों को सुरक्षा मुहैया कराई है। भाजपा, कांग्रेस और माकपा समेत विभिन्न राजनीतिक दलों के युवा संगठनों ने गिरफ्तारी के तुरंत बाद कल राज्य के विभिन्न हिस्सों में दिलीप के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किए।

उन्होंने कई स्थानों पर अभिनेता के पुतले भी फूंके। तमिल और तेलुगु फिल्मों में काम करने वाले अभिनेत्री का आरोपियों ने 17 फरवरी को अपहरण कर लिया था और कथित तौर पर दो घंटे तक कार के भीतर उसके साथ मारपीट की थी और बाद में वे कोच्चि में एक व्यस्त इलाके में फरार हो गए थे।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement