Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. अर्जुन कपूर संग रिलेशनशिप को लेकर मलाइका अरोड़ा ने कहा, 'प्यार में दूसरा मौका...'

अर्जुन कपूर संग रिलेशनशिप को लेकर मलाइका अरोड़ा ने कहा, 'प्यार में दूसरा मौका...'

मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर अक्सर अपने रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में रहते हैं। उनकी फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल होती है।

Edited by: IANS
Updated : July 28, 2019 8:21 IST
Arjun Kapoor with Malaika Arora
Image Source : INSTAGRAM Arjun Kapoor with Malaika Arora

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा का कहना है कि प्यार में हर कोई एक दूसरा मौका पाने का हकदार है और लोगों को खुले दिमाग से, इन सारी चीजों से पेश आना चाहिए। बॉलीवुड की इस मशहूर अदाकारा ने अपने से कई साल छोटे अभिनेता अर्जुन कपूर संग अपने रिश्ते को कई दिनों तक लोगों की नजरों से छिपाकर रखा। इसके बाद कभी अपनी छुट्टियों की तस्वीरों को साझा की, तो कभी एक-दूसरे की तस्वीर पर मजाकिया कमेंट कर दोनों ने धीरे-धीरे अपने बीच के रिश्ते का खुलासा किया।

मलाइका ने कहा कि भारत में एक महिला के लिए प्यार में दूसरा मौका लेना आज भी एक टैबू है। एक्ट्रेस ने एजेंसी को बताया, 'यह एक टैबू है, क्योंकि यहां ऐसी कई सारी परिस्थितियां और मुद्दे हैं जिन्हें सुलझाए जाने की जरूरत है। हालांकि मुझे लगता है कि इस मुद्दे को खुले दिमाग के साथ ही सुलझाना चाहिए।'

45 वर्षीय इस अभिनेत्री ने पहले अभिनेता अरबाज खान संग शादी की थी और दोनों का एक 16 का बेटा भी है, जिसका नाम अरहान है।

मलाइका ने कहा, 'चीजों के प्रति कठोर, संवेदनाहीन और नकारात्मक होने के विपरीत थोड़ी और अधिक संवंदनशीलता की जरूरत है। मुझे लगता है कि हर किसी को एक दूसरा मौका दिया जाना चाहिए।'

एक फिल्म अभिनेत्री होने के नाते क्या उन्हें कभी ऐसा लगा कि उनकी निजी जिंदगी पर हमेशा लोगों की नजर रही है?

इसके जवाब में मलाइका ने कहा, 'लोगों की नजरों में बने रहना इस पेशे का एक हिस्सा है। मेरा मानना है कि जितनी जल्दी आप इसे अपना लेते हैं उतनी ही अच्छी तरीके से चीजें आपके लिए काम करती हैं।' मलाइका ने यह भी कहा, 'मुझे ऐसा लगता है कि हम सभी इसे लेकर अब काफी सहज हैं।'

सोशल मीडिया पर सक्रिय रहने वाली मलाइका को इंस्टाग्राम पर 92 लाख लोग फॉलो करते हैं। इससे एक तरफ तो प्रसिद्धि खूब है, लेकिन इसके विपरीत उन्हें लोगों के नकारात्मक रवैये का भी सामना करना पड़ता है। कभी उनके संबंध तो कभी अर्जुन और उनके बीच उम्र के अंतर तो कभी उनके पहनावे को लेकर भी लोग तरह-तरह की बातें करते हैं। 

मलाइका का हालांकि कहना है कि इस तरह की चीजें उन्हें हताश नहीं करती हैं।

तीन साल से भारत में रीबॉक की फैशनेबल फिट एम्बेसडर रहीं मलाइका ने अपने करियर की शुरुआत एक वीडियो जॉकी के तौर पर की थी। उन्होंने 'क्लब एम टीवी', 'लव लाइन' और 'स्टाइल चेक' जैसे कार्यक्रमों की मेजबानी की। इसके बाद 'छैयां छैयां', 'गुर नाल इश्क मीठा', 'माही वे', 'काल धमाल' और 'मुन्नी बदनाम' जैसे गानों में अपने नृत्य से मलाइका ने दर्शकों के दिलों में अपनी खास जगह बनाई।

लोग आज भी मलाइका को बॉलीवुड की 'छैयां छैयां गर्ल' कहकर बुलाते हैं। मलाइका को इस पर कोई आपत्ति नहीं है। 

Also Read:

धनुष के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे ऋतिक रोशन और सारा अली खान, यहां पढ़ें फिल्म से जुड़ी पूरी डिटेल

पति निक जोनास संग रोमांटिक हुईं प्रियंका चोपड़ा, सोशल मीडिया पर वायरल हुईं ये Photos

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement