Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. मलाइका अरोड़ा ने शेयर की अपनी गर्ल्स गैंग की फोटो, करीना ने लिखा- 'फॉरएवर अस'

मलाइका अरोड़ा ने शेयर की अपनी गर्ल्स गैंग की फोटो, करीना ने लिखा- 'फॉरएवर अस'

मलाइका ने सोशल मीडिया पर अपनी गर्ल्स गैंग के साथ थ्रोबैक तस्वीर शेयर की, जिसमें वो और उनकी सहेलियां लाल रंग के शेड की लिपस्टिक में पाउट करती नजर आ रही हैं।

Edited by: India TV Entertainment Desk
Published : July 01, 2020 22:48 IST
instagram- kareena kapoor khan, malaika arora
Image Source : INSTAGRAM- KAREENA KAPOOR KHAN मलाइका अरोड़ा ने शेयर की अपनी गर्ल्स गैंग की फोटो

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा लॉकडाउन में अपनी बेस्ट फ्रेंड करीना कपूर खान, करिश्मा कपूर और बहन अमृता अरोड़ा के साथ बिताए पलों को याद किया। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी गर्ल्स गैंग के साथ थ्रोबैक तस्वीर शेयर की, जिसमें मलाइका और उनकी सहेलियां लाल रंग के शेड की लिपस्टिक में पाउट करती नजर आ रही हैं।

उन्होंने शेयर तस्वीर को कैप्शन देते हुए लिखा, "बेस्ट फ्रेंड्स के साथ पाउट हमेशा रहेगा।"

इस पोस्ट को करीना ने अपने वॉल पर शेयर करते हुए लिखा- फॉरएवर अस।

बीते 11 जून को ऐसी खबर आई थी कि मलाइका की इमारत में एक निवासी की कोविड-19 जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिसके बाद उनकी इमारत को सील कर दिया गया था और वह अपने बेटे अरहान और अपने पालतू कुत्ते कैस्पर के साथ अपने घर पर क्वारंटीन में थीं। हाल ही में मलाइका ने इंस्टाग्राम पर कोरोना वायरस के प्रकोप के बीच अपनी इमारत की एक तस्वीर साझा की है, जिसे सैनिटाइज किया जा रहा है। तस्वीर में एक व्यक्ति को देखा जा सकता है, जिसने पीपीई किट पहन रखा है और सैनिटाइजर का छिड़काव कर रहा है।इस तस्वीर के साथ मलाइका ने लिखा, "हमारी सुरक्षा करने और हमें सुरक्षित रखने के लिए शुक्रिया मुंबई बीएमसी और आसिफ जकारिया।"

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement