Saturday, January 04, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. सेल्फी लेने के चक्कर में फैंस ने की ये हरकत, मलाइका अरोड़ा भागकर कार में बैठीं

सेल्फी लेने के चक्कर में फैंस ने की ये हरकत, मलाइका अरोड़ा भागकर कार में बैठीं

मलाइका अरोड़ा की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस वीडियो में वह फैन्स की इस हरकत की वजह से भागकर कार में बैठ गईं।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : May 29, 2019 7:29 IST
Malaika arora
Malaika arora

मलाइका अरोड़ा(Malaika Arora) अपनी फिटनेस और लुक्स को लेकर काफी चर्चा में रहती है। वह आए दिन कहीं ना कहीं स्पॉट होती रहती हैं। अब उनकी एक वीडियो वायरल हो रही है। जिसमें मलाइका फैन्स से घिरी नजर आ रही हैं। फैन्स मलाइका के साथ सेल्फी लेने के लिए इकट्ठा हो रहे थे।

वायरल हो रही वीडियो एक मॉल की है। दरअसल मलाइका अपने पिता के साथ शॉपिंग करने के लिए मॉल में गई थीं। मॉल में कुछ लोग आकर मलाइका को घेर लिए और सेल्फी लेने लगे। एक-दो बार तो मलाइका ने सेल्फी क्लिक करवा ली। मगर उसके बाद वह भागकर अपनी कार में जाकर बैठ गईं।

सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल होने के बाद मलाइका के फैन्स ने तुरंत नोटिस कर लिया की लोग उनके पास आने लगे थे। कई फैन्स ने देश में महिला सेलिब्रिटीज की सुरक्षा को लेकर चिंता जाहिर की।

 मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर बी-टाउन के मोस्ट पॉपुलर कपल हैं। दोनों ने जबसे अपने रिश्ते को ओपन किया है, सोशल मीडिया पर उनके शादी की खबरें चर्चा में बनी हुई हैं। अर्जुन कपूर की फिल्म india's most wanted रिलीज हो गई है। हर इंटरव्यू में अर्जुन से मलाइका अरोड़ा संग शादी से जुड़ा सवाल पूछा जाता है। अब अर्जुन कपूर ने अपनी शादी पर एक मजेदार जवाब दिया है।

अर्जुन ने कहा- शादी अभी नहीं हो रही है। मैं अपने रिश्ते और काम से खुश हूं। मैं किसी को शॉक्ड नहीं करूंगा। जो कुछ भी होगा और जब भी होगा मैं मीडिया को बताकर ही करूंगा और जश्न का हिस्सा बनाऊंगा।

Also Read:

रानी मुखर्जी-अभिषेक बच्चन की फिल्म 'बंटी और बबली' का बनेगा सीक्वल, इस दिन से शुरू होगी शूटिंग

तारा सुतारिया ने शेयर की अपने बचपन की क्यूट फोटो

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement