Wednesday, January 08, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. माहिरा ने बताया, पाक में सभी को 'रईस' की रिलीज का बेसब्री से इंतजार

माहिरा ने बताया, पाक में सभी को 'रईस' की रिलीज का बेसब्री से इंतजार

पाकिस्तान में भारतीय फिल्मों पर लगा बैन अब हटाया जा चुका है। अब पाकिस्तानी अदाकारा माहिरा खान, शाहरुख खान की फिल्म ‘रईस’ के पाकिस्तान में रिलीज होने का इंतजार कर रही हैं। माहिरा ने इस फिल्म से अपने बॉलीवुड फिल्मी करियर की शुरुआत की है। लेकिन...

India TV Entertainment Desk
Published : February 04, 2017 15:08 IST
mahira khan
mahira khan

मुंबई: पाकिस्तान में भारतीय फिल्मों पर लगा बैन अब हटाया जा चुका है। इसके तुरंत बाद ही हालिया रिलीज ऋतिक रोशन की फिल्म ‘काबिल’ भी पाक में रिलीज हो गई है। अब पाकिस्तानी अदाकारा माहिरा खान, शाहरुख खान की फिल्म रईस के पाकिस्तान में रिलीज होने का इंतजार कर रही हैं। माहिरा ने इस फिल्म से अपने बॉलीवुड फिल्मी करियर की शुरुआत की है। लेकिन उनकी यह फिल्म अब तक पाक के सिनेमाघरों में रिलीज नहीं हुई है। अभिनेत्री का कहना है कि लोग पाकिस्तान में फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

इसे भी पढ़े:-

शाहरुख के साथ माहिरा ने इस फिल्म में मुख्य अभिनेत्री के तौर पर काम किया है। भारत में पाकिस्तानी कलाकारों पर प्रतिबंध लगने की वजह से अभिनेत्री फिल्म का प्रचार नहीं कर सकी थीं। उन्होंने एक वीडियो कॉल के जरिए यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, "फिल्न 'रईस' जल्द ही पाकिस्तान में रिलीज होने जा रही है और मेरा यकीन कीजिए, जैसे दुनिया भर में लोगों ने इस फिल्म का इंतजार किया वैसे ही पाकिस्तान के लोग भी बेसब्री से इस फिल्म का इंतजार कर रहे हैं। मुझे पूरा यकीन है कि यह पाकिस्तान में अच्छा व्यवसाय करेगी।"

टीवी शो 'हमसफर' की अभिनेत्री ने बताया कि उनके परिवार को शाहरुख का अभिनय बेहद पसंद आया, लेकिन जो प्रतिक्रिया माहिरा को मिली उसके लिए वह शुक्रगुजार हैं। माहिरा ने बताया कि वह शाहरुख की बड़ी प्रशंसक हैं, और अभिनेता के साथ काम करने को लेकर घबराहट महसूस कर रही थीं, जो 'जालिमा' गीत के फिल्माकंन के दौरान और बढ़ गई। उन्होंने शाहरुख के साथ काम करने को सपना सच होने जैसा बताया। राहुल ढोलकिया निर्देशित इस फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी हैं।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement