तेलगु एक्टर महेश बाबू(Mahesh babu) और सोनी पिक्चर्स मेजर संदीप उन्नीकृष्णन के जीवन पर आधारित फिल्म बनाने जा रहे हैं। फिल्म का नाम 'मेजर' होने वाला है। मेजर संदीप का किरदार एक्टर अदिवी शेष निभाते नजर आने वाले हैं। ऐसा पहली बार होने वाला है कि अदिवी किसी हिंदी फिल्म में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म को शशि किरण डायरेक्ट कर रहे हैं। यह फिल्म हिंदी और तेलगु दोनों में शूट की जाएगी।
फिल्म मेजर संदीप उन्नीकृष्णन के जीवन पर आधारित होने वाली है। वह एनएसजी के कमांडो थे जो 26/11 के हमले के दौरान शहीद हो गए थे। इसके साथ ही घायल कमांडो को बचाने में उन्हें गोली लगी थी।
फिल्म के एक्टर अदिवी शेष ने फिल्म का पोस्टर शेयर किया है। अदिवी ने पोस्टर शेयर करते हुए लिखा- मैं आपको एक बड़ी खबर देने जा रहा हूं। 6 कारण हैं जिसकी वजह से फिल्म मेजर मेरा ड्रीम प्रोजेक्ट है। यह 26/11 के असली हीरो मेजर संदीप उन्नीकृष्णन के जीवन पर आधारित फिल्म है, सुपरस्टार महेश बाबू फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं। सोनी पिक्चर्स इस फिल्म को प्रोड्यूस करके इंटरनेशनल लेवल पर लेकर जा रही है।
फिल्म 'मेजर' की शूटिंग 2019 में शुरू होगी और यह फिल्म 2020 में रिलीज होगी।
बॉलीवुड की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें।
Also Read:
4 कट के साथ सीबीएफसी ने पास की कार्तिक आर्यन और कृति सेनन की फिल्म 'लुका-छुप्पी'
श्रद्धा कपूर के जन्मदिन पर आएगा 'शेड्स ऑफ साहो चैप्टर 2', फिल्म में दिखेगा एक्ट्रेस का एक्शन अवतार