Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. महेश बाबू ने निर्देशक सुकुमार के साथ काम को दिया विराम

महेश बाबू ने निर्देशक सुकुमार के साथ काम को दिया विराम

तेलुगू सुपरस्टार महेश बाबू ने खुलासा किया है कि वह फिल्म निर्देशक सुकुमार के साथ अगली फिल्म नहीं कर रहे हैं। उन्होंने रचनात्मक मुद्दे को लेकर काम रोक दिया है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : March 06, 2019 13:42 IST
Mahesh babu
Image Source : INSTAGRAM/MAHESH BABU Mahesh babu

तेलुगू सुपरस्टार महेश बाबू(Mahesh Babu) ने खुलासा किया है कि वह फिल्म निर्देशक सुकुमार के साथ अगली फिल्म नहीं कर रहे हैं। उन्होंने रचनात्मक मुद्दे को लेकर काम रोक दिया है। महेश ने यह घोषणा एक ट्वीट के जरिए की है। उन्होंने कहा, "क्रिएटिव इश्यू के चलते मैं सुकुमार के साथ फिलहाल कोई फिल्म नहीं कर रहा हूं। उनके नए प्रोजेक्ट की घोषणा के लिए मेरी शुभकामनाएं हैं। फिल्ममेकर का हमेशा सम्मान। '1 : निनोक्काडाइन' क्लासिक और अलग तरह की फिल्म होगी। इस फिल्म में काम करते हुए मैंने हर पल को जिया है।"

तेलुगू स्टार के हाथ में अभी एक और फिल्म है। इस अनाम फिल्म का काम एक साल से अटक हुआ है। इस पर काम इस साल शुरू हो जाने की उम्मीद है।

पहले चर्चा थी कि महेश और सुकुमार एक साथ तेलुगू साइकोलाजिकल थ्रिलर '1 : निनोक्काडाइन' फिल्म में काम कर रहे हैं, जो बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाएगी।

महेश बाबू को 25 अप्रैल को वामसी पेदिपल्ली की फिल्म 'महर्षि' के रिलीज होने का इंतजार है। 

चर्चा है कि हाल ही में महेश बाबू ने अनिल रेविपुडी के एक प्रोजेक्ट को साइन किया है। फिलहाल इस तेलुगू फिल्म के नाम का खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन उम्मीद है कि फिल्म को लेकर मई-जून से काम शुरू किया जाएगा।

महेश बाबू और सोनी पिक्चर्स मेजर संदीप उन्नीकृष्णन के जीवन पर आधारित फिल्म बनाने जा रहे हैं। फिल्म का नाम 'मेजर' होने वाला है। मेजर संदीप का किरदार एक्टर अदिवी शेष निभाते नजर आने वाले हैं। 

(इनपुट-आईएएनएस)

Also Read:

'ब्रह्मास्त्र' का Logo आया सामने, अमिताभ बच्चन, रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की बुलंद आवाज दी सुनाई

Luka Chuppi Box Office Collection Day 5: कार्तिक आर्यन और कृति सेनन की फिल्म ने 5 दिन में कमाए 45.07 करोड़

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement