![Mahesh Babu](https://static.indiatv.in/khabar-global/images/new-lazy-big-min.jpg)
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर महेश बाबू ने अपनी आने वाली फिल्म Sarileru Neekevvaru का पहला गाना रिलीज कर दिया है। गाने में आर्मी के जवानों के कुछ शॉर्ट्स का इस्तेमाल किया गया है। जिसमें वह युद्ध करते या भारतीयों को बचाते नजर आ रहे हैं। गाने के आखिरी में महेश बाबू आर्मी ड्रेस में नजर आ रहे हैं।
इस गाने को 10 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं। महेश बाबू ने गाने की एक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा- उन सभी शहीदों को जिन्होंने हमारे राष्ट्र की सेवा के लिए अपना जीवन लगा दिया। हर उस सैनिक को, जो दुश्मन की रेखाओं के सामने बहादुर, लंबा और निडर खड़ा है ... चलो आज और हर रोज उनमें से एक को सलाम करते हैं! अपनी आजादी की वैल्यू करो.. ... जय हिंद
फिल्म की बात करें तो Sarileru Neekevvaru का इंट्रो टीज़र महेश बाबू के जन्मदिन पर शेयर किया गया है। फिल्म में रश्मिका मंदाना, प्रकाश राज, विजयशांति, राम्या कृष्णन और राजेंद्र प्रसाद अहम किरदारों में नजर आएंगे। मई में इस फिल्म की घोषणा हुई थी। फिल्म का निर्देशन न अनिल रविपुडी कर रहे हैं, महेश बाबू की यह फिल्म अगले साल संक्रांति के मौके पर रिलीज होगी।
Also Read:
नीतू कपूर ने ऋषि और रणबीर कपूर का डांस करते हुए ये वीडियो किया शेयर, देखते ही झूम उठेंगे
अमिताभ बच्चन की फिल्म 'शोले' ने पूरे किए 44 साल, 15 अगस्त के दिन ही हुई थी रिलीज