Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. 43 की उम्र में भी है महेश बाबू के लिए ऐसी दीवानगी, देश भर में ऐसे मना जन्मदिन

43 की उम्र में भी है महेश बाबू के लिए ऐसी दीवानगी, देश भर में ऐसे मना जन्मदिन

महेश बाबू के प्रशंसकों ने मुंबई में गेटवे ऑफ़ इंडिया, दिल्ली, जमशेदपुर और झारखंड में भी अभिनेता का केक कट करके जन्मदिन मनाया l  महेश बाबू ने अपने फैन्स को ठीक १२ बजे अगली फिल्म " महर्षि "  के फर्स्ट लुक के साथ अपने को सरप्राइज दिया। अभी हाल ही में निर्माताओं ने फिल्म का टीज़र रिलीज़ किया था l

Written by: Jyoti Jaiswal @TheJyotiJaiswal
Published : August 10, 2018 19:38 IST
महेश बाबू
महेश बाबू

नई दिल्ली: सुपरस्टार महेश बाबू का जन्मदिन उनके प्रशंसकों के लिए किसी त्यौहार से कम नहीं है, उनके जन्मदिन के प्रति उनके फैंस का उत्साह हर जगह देखा जा रहा  हैl  प्रशंसकों ने ट्विटर के जरिये #जन्मदिनमुबारकमहेशबाबू  #HBDSuperStarMAHESH #HappyBirthdayMaheshBabu  इन हैशटैग विश्व भर में ट्रेंड किया l

महेश बाबू के प्रशंसकों ने मुंबई में गेटवे ऑफ़ इंडिया, दिल्ली, जमशेदपुर और झारखंड में भी अभिनेता का केक कट करके जन्मदिन मनाया l  महेश बाबू ने अपने फैन्स को ठीक १२ बजे अगली फिल्म " महर्षि "  के फर्स्ट लुक के साथ अपने को सरप्राइज दिया। अभी हाल ही में निर्माताओं ने फिल्म का टीज़र रिलीज़ किया था l

महेश बाबू ने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है और वह  भारतीय फिल्म उद्योग में सबसे ज्यादा प्रिय अभिनेताओं में से एक हैं। महेश बाबू को "विश्व" में मोस्ट हैंडसम एक्टर का खिताब भी मिल चुका है | जहाँ उनके फैन्स की तादात काफी लम्बी है वहीं उनकी हर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बम्पर हिट होती है | महेश बाबू इस फिल्म में अपने दाढ़ी वाले लुक के साथ काफी हैंडसम लग रहें हैं और उनका ये अवतारा पहली बार दर्शको को देखने को मिलेगा

फिल्म " भारत एएन नेनु (Bharat Ane Nenu)" की सुपर सक्सेस के बाद महेश बाबू ने अपने फैन्स को अपने 25वि फिल्म के नए लुक से आश्चर्य चकित कर दिया है | सभी लोग महेश बाबू के नए लुक को देख कर उनकी तारीफ़ करते नहीं थक रहें हैं | जो भी उन्हें देख रहा है बस देखता रह जा रहा है | दर्शको को उनकी नयी फिल्म में उनका ये लुक बेहद पसंद आ रहा है |

अपनी फिल्म " महर्षि " का फस्ट शेडूल देहरादून में शूट करने के बाद महेश बाबू अपने अगले शेडूल के लिए गोवा रवाना हो जायेंगे | और सभी को इस बात का पूरा यकीन है की महेश बाबू की बाकी फिल्मों की तरह ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाएगी

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement