Friday, January 03, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. साउथ सुपरस्टार महेश बाबू ने ऐसे मनाया क्रिसमस, देखिए इनसाइड तस्वीरें

साउथ सुपरस्टार महेश बाबू ने ऐसे मनाया क्रिसमस, देखिए इनसाइड तस्वीरें

महेश बाबू ने क्रिसमस पार्टी कुछ इस अंदाज में मनाई।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : December 27, 2018 17:47 IST
महेश बाबू
महेश बाबू

मुंबई: सुपरस्टार महेश बाबू न केवल अपने अभिनय के लिए जाने जाते है बल्कि अपने परोपकारी काम के लिए भी जाने जाते हैं, और ये ही वजह है कि अभिनेता ने इस साल क्रिसमस के मौके पर एक एनजीओ के बच्चों के साथ यह त्यौहार मनाया। इन दिनों हैदराबाद में अपनी आगामी फ़िल्म 'महर्षि' की शूटिंग में व्यस्त अभिनेता ने व्यस्त शेड्यूल से वक़्त निकाल कर हील ए चाइल्ड फाउंडेशन के बच्चों के साथ खुशियों का त्यौहार कहे जाने वाले क्रिसमस का जश्न मनाते हुए नज़र आये।

इस अवसर पर महेश बाबू के घर आये बच्चों के लिए अभिनेता ने एक परफेक्ट होस्ट की भूमिका निभाई और सभी ने अभिनता की पत्नी और उनके बच्चों के साथ मिलकर यह त्योहार मनाया जहाँ अभिनेता और उनकी पत्नी ने एनजीओ के बच्चों को भेंटस्वरूप चॉकलेट भी दी।

महेश बाबू

महेश बाबू

इसके बाद अभिनेता ने अपने दोस्तों और परिवार के साथ मिलकर इस त्योहार का जश्न मनाया। हाल ही में अभिनेता ने हैदराबाद में एएमबी सिनेमाघर (एशियाई महेश बाबू सिनेमाघर) का उद्घाटन किया था। एएमबी सिनेमाघर के मालिक महेश बाबू है। यह सिनेमाघर अपने आप में अनोखा है जहाँ दर्शकों को सिनेमा का सबसे अच्छा अनुभव दिया जाएगा। इसमें लेजर स्क्रीनिंग से ले कर डॉलबाय एटमॉस सब कुछ उपलब्ध होगा। अभिनेता अपनी आगामी फ़िल्म महर्षि में अधिक फिट और दमदार भूमिका में नज़र आएंगे जो अगले साल अप्रैल के महीने में सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

Also Read:

सलमान खान ने मुंबई में रखी बर्थडे पार्टी, यह मेहमान हुए शामिल

Happy Birthday: अपने बर्थ डे पर सुष्मिता सेन के साथ यूं थिरकते नजर आए सलमान खान, देखें वीडियो

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement