आज यानि महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर चारो तरफ हर हर महादेव के जयकारे लग रहे हैं। भक्त शिव की आराधना में डूबे हुए हैं। इस खास दिन पर बॉलीवुड हस्तियों पर भी भगवान शिव का रंग चढ़ गया है। वे भी भोलेनाथ की भक्ति में डूब गए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए फैंस को शिव पूजन की शुभकामनाएं दी हैं।
अमिताभ बच्चन ने ट्वीट किया, "शिव सत्य है, शिव अनंत है, शिव अनादि है, शिव भगवंत है! शिव ओंकार है, शिव ब्रह्म है, शिव शक्ति है, शिव भक्ति है!! लोकआस्था के पावन पर्व महाशिवरात्रि की आप सभी को मंगलकामना। प्रभु जी का आशीर्वाद आप सभी पर सदैव बना रहे।'
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने शिवलिंग की पूजा करते हुए अपनी तस्वीर साझा की है। उन्होंने कैप्शन में लिखा है- 'महाशिवरात्रि की शुभकामनाएँ #महाशिवरात्रि #Mahashivratri'
अजय देवगन ने लिखा- 'ना आदि ना अंत है उसका। वो सबका, न इनका उनका। वही शून्य है, वही इकाई। जिसके भीतर बसा शिवायः। ओम नमः शिवाय #Mahashivratri'
सोनू सूद ने ट्वीट किया, "शिव भगवान की फोटो फॉरवर्ड करके नहीं किसी की मदद करके महाशिवरात्रि मनाएं। ओम नमः शिवाय।"
रवीना टंडन ने लिखा- '#shivratri आप सभी को महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं।'
अनुपम खेर ने ट्वीट किया- 'महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर आप सभी को शुभकामनाएं।जय भोलेनाथ।जय शिवशंकर।ओम नमः शिवाय।'
अभिनेता सनी देओल ने ट्वीट किया- #महाशिवरात्रि_की_हार्दिक_शुभकामनाएं #महाशिवरात्रि #हर_हर_महादेव'
एक्ट्रेस मौनी रॉय ने अपनी फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- "ॐ हौं जूं सः ॐ भूर्भुवः स्वः ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम् उर्वारुकमिव बन्धनान्मृ त्योर्मुक्षीय मामृतात् ॐ स्वः भुवः भूः ॐ सः जूं हौं ॐ। ॐ नम: शिवाय #Rudrabhishek आप सभी को महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएँ।
टीवी एक्टर गुरमीत चौधरी ने फोटो शेयर करते हुए लिखा- 'ओम नम: शिवाय।'
मशहूर सिंगर दिलजीत दोसांझ ने महादेव की फोटो शेयर करते हुए लिखा- 'ओम नम: शिवाय। हैप्पी महाशिवरात्रि। शंभू।'