Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. शाहरुख से भिड़े MLC ने कहा, आप सुपरस्टार होंगे लेकिन आपने अलीबाग खरीद नहीं लिया है

शाहरुख से भिड़े MLC ने कहा, आप सुपरस्टार होंगे लेकिन आपने अलीबाग खरीद नहीं लिया है

महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले के तटीय शहर अलीबाग के लिए रवानगी में कथित देरी पर महाराष्ट्र के एक विधान परिषद सदस्य अपना आपा खो बैठे और उन्होंने सुपरस्टार शाहरुख खान पर कटाक्ष किया...

Reported by: Bhasha
Published : November 11, 2017 18:17 IST
MLC Shah Rukh Khan
MLC Shah Rukh Khan

मुंबई: महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले के तटीय शहर अलीबाग के लिए रवानगी में कथित देरी पर महाराष्ट्र के एक विधान परिषद सदस्य (MLC) अपना आपा खो बैठे और उन्होंने सुपरस्टार शाहरुख खान पर कटाक्ष किया। इस घटना के वीडियो की सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है। बताया जा रहा है कि यह घटना 3 नवंबर की है जब यहां ‘गेटवे आफ इंडिया’ पर जेटी से MLC जयंत पाटिल की रवानगी में इसलिए देरी हुई क्योंकि खान को भी इसी जेटी से अपनी निजी नौका से अलीबाग जाना था।

पाटिल ने एक स्थानीय समाचार चैनल को बताया कि वह अलीबाग के लिए रवाना होना चाहते थे, लेकिन अपनी बोट तक नहीं पहुंच पाए क्योंकि शाहरुख की नौका जेटी पर खड़ी थी और ऐसा लगा कि शाहरुख को रवाना होने की ‘जल्दी नहीं थी।’ ‘पीजेंट्स एंड वर्कर्स पार्टी’ के महासचिव पाटिल अलीबाग से ही आते हैं और अलीबाग रायगढ़ जिले का मुख्यालय तथा लोकप्रिय वीकेंड स्पॉट है। वीडियो में, MLC नाराज नजर आ रहे हैं और उन्होंने शाहरुख पर चिल्लाते हुए कहा, ‘आप सुपरस्टार हो सकते हैं लेकिन क्या आपने पूरा अलीबाग खरीद लिया है? आप मेरी इजाजत के बिना अलीबाग में घुस नहीं सकते।’ 

पूरी घटना के बारे में बताते हुए पाटिल ने कहा कि वह 3 नवंबर को अलीबाग जाने वाले थे लेकिन वह बोट पर सवार नहीं हो सके क्योंकि खान की निजी नौका गेटवे आफ इंडिया की जेटी पर खड़ी थी। उन्होंने कहा, ‘अभिनेता की झलक पाने के लिए बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो गये और खान भी उनकी तरफ हाथ हिला रहे थे। उनकी सुरक्षा के लिए कुछ पुलिस अधिकारी भी थे। कुछ समय के लिए, खान की नौका रवाना नहीं हुई और मुझे इंतजार करना पड़ा। यहां तक कि पुलिस भी कुछ नहीं कर रही थी और इससे मुझे गुस्सा आया। मैंने उन पर गुस्सा इसलिए निकाला क्योंकि मुझे देर हो रही थी और ऐसा लगता है कि उन्हें कोई जल्दी नहीं थी।’

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement