Thursday, December 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. महाराष्ट्र के सीएम ने इस खास काम के लिए सलमान को चुना

महाराष्ट्र के सीएम ने इस खास काम के लिए सलमान को चुना

सलमान खान के बारे में यह बात तो सभी जानते हैं कि वह किसी भी मदद के लिए हमेशा तैयार रहते हैं। खासकर जब बात गरीब लोगों की आती है...

India TV Entertainment Desk
Published : May 20, 2016 20:33 IST
salman
salman

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के बारे में यह बात तो सभी जानते हैं कि वह किसी भी मदद के लिए हमेशा तैयार रहते हैं। खासकर जब बात गरीब लोगों की आती है वह सबसे पहले सामने आकर खड़े हो जाते हैं। शायद यही कारण है कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस खास काम के लिए सलमान खान को चुना है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के साथ शुक्रवार को गरीबों को उचित चिकित्सा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से एक ग्रामीण चिकित्सा सहायता कोष लांच किया। राज्य सरकार के मंत्रालय में आयोजित एक कार्यक्रम में इस कोष को लांच किया गया। यह कोष हर तरह की बीमारियों में मदद मुहैया कराएगा।

इसे भी पढ़े:- सलमान खान का कई पीढ़ियों से है कुश्ती से नाता

सलमान खान अपने गैर सरकारी संगठन, बीइंग ह्यूमन के जरिए समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाते रहते हैं और उन्होंने दिल की बीमारी से पीड़ित उन 1,00,000 लड़कों और लड़कियों के इलाज की जिन्मेदारी भी ली है, धनाभाव के कारण अपना समुचित इलाज नहीं करा सकते हैं।

नए कोष के तहत 200,000 रुपये तक की मदद दी जा सकती है।

बयान के मुताबिक, यह चिकित्सा सहायता हासिल करने के लिए रोगियों को 100,000 रुपये से कम आय का सत्यापित प्रमाणपत्र, केशरिया या पीले रंग वाला राशन कार्ड, आधार संख्या और यदि मरीज मुंबई से बाहर का है तो इलाज के लिए अस्पताल का कोटेशन प्रस्तुत करना होगा।

सलमान खान इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘सुल्तान’ के प्रमोशन में व्यस्त हैं। फिल्म में वह एक पहलवान का किरदार निभाते हुए नजर आ रहे हैं। फिल्म में उनके साथ अनुष्का शर्मा भी मुख्य भूमिका में दिखेंगी।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement