मुंबई: महाराष्ट्र में कड़ी सुरक्षा के बीच सभी 288 विधानसभा क्षेत्रों में सोमवार को मतदान हो रहा है। मुंबई सहित राज्य के कई हिस्सों में बारिश के बीच सुबह मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस दौरान आमिर खान, किरण राव, लारा दत्ता और पद्मिनी कोल्हापुरी समेत कई बॉलीवुड हस्तियों ने वोट डाला।
हालिया रिलीज हुई 'वॉर' मूवी के एक्टर ऋतिक रोशन वोट डालने पहुंचे।
बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण वोट डालने पोलिंग बूथ पहुंचीं।
गोविंदा ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। उनके साथ पत्नी सुनीता ने भी वोट डाला।
एक्ट्रेस हेमा मालिनी ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।
विवेक ओबेरॉय अपने पिता सुरेश ओबेरॉय के साथ वोट डालने पहुंचे।
मशहूर फिल्ममेकर अशोक पंडित ने वोट डाला।
दिग्गज अभिनेता रज़ा मुराद वोट डालने के लिए पोलिंग बूथ पहुंचे।
एक्टर वरुण धवन ने भी वोट डाला।
एक्टर सोहेल खान पत्नी सीमा के साथ वोट डालने के लिए पोलिंग बूथ पहुंचे।
अमिताभ बच्चन ने फैंस से मांगी माफी, खराब तबीयत के कारण फैंस से नहीं कर पाएं मुलाकात
फिल्म डायरेक्टर पुनीत मल्होत्रा ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।
मशहूर प्रोड्यूसर आनंद पंडित ने वोट डाला। वो अपनी फैमिली के साथ पोलिंग बूथ पहुंचे।
दिग्गज अभिनेता गुलशन ग्रोवर ने वोट डाला। उन्होंने पोलिंग बूथ पर लगे सेल्फी प्वॉइंट पर भी फोटोज़ क्लिक कराईं।
प्रीति जिंटा बांद्रा में पोलिंग बूथ पर वोट डालने पहुंचीं।
उर्मिला मतोंडकर ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।
एक्टर वत्सल सेठ अपनी फैमिली के साथ वोट डालने के लिए जुहू स्थित जमुनाबाई स्कूल पहुंचे।
मशहूर सिंगर कैलाश खेर ने डाला वोट
अतुल अग्निहोत्री ने वोट डाला।
मशहूर और दिग्गज म्यूजिक डायरेक्टर प्यारेलाल ने पत्नी के साथ वोट डाला।
बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए पोलिंग बूथ पर पहुंचे।
'कौन बनेगा करोड़पति 11' में अमिताभ बच्चन ने की तनुश्री दत्ता की तारीफ, एक्ट्रेस ने दिया ऐसा रिएक्शन
आमिर खान ने जनता से घरों से निकलकर वोट डालने की अपील की।
आमिर खान की पत्नी किरण राव भी अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने पहुंचीं।
बॉलीवुड एक्ट्रेस लारा दत्ता पति महेश भूपति के साथ वोट डालने पहुंचीं।
संजय दत्त की बहन प्रिया दत्त ने वोट डाला।
बॉलीवुड एक्ट्रेस दिया मिर्ज़ा भी अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने के लिए पोलिंग बूथ पहुंचीं।
एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित ने वोट डाला।
अपनी नज़्मों से लोगों का दिल छू लेने वाले गुलज़ार साहेब ने मताधिकार का प्रयोग किया।
दिग्गज एक्टर प्रेम चोपड़ा ने वोट डाला।
गुलज़ार की बेटी मेघना ने भी पोलिंग बूथ पहुंचकर वोट डाला।
रितेश देशमुख और उनकी वाइफ जेनेलिया ने वोट डाला।
बता दें कि राज्य भर के मतदाताओं को मतदान केंद्रों पर सुबह 7 बजे मतदान शुरू होने से पहले ही पहुंचते देखा गया। आमिर खान और किरण राव समेत सभी स्टार्स ने जनता से अपील की वो बड़ी संख्या में घरों से निकलकर अपना वोट डालें।