Thursday, December 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. ‘महाकाली- अंत ही आरंभ है’ के 2 एक्टर्स की सड़क हादसे में मौत, इंद्र और नंदी का निभाते थे किरदार

‘महाकाली- अंत ही आरंभ है’ के 2 एक्टर्स की सड़क हादसे में मौत, इंद्र और नंदी का निभाते थे किरदार

गगन कांग शो में इंद्र की भूमिका निभाते थे वहीं अरिजीत लवानिया शो में नंदी की भूमिका में थे। दोनों की इस मौत से सीरियल की पूरी स्टारकास्ट सन्न है।

Edited by: Jyoti Jaiswal @TheJyotiJaiswal
Updated : August 20, 2017 8:14 IST
gagan kang and arijit lavania death
gagan kang and arijit lavania death

मुंबई: अहमदनगर हाईवे पर एक दर्दनाक सड़क हादसे में 2 टीवी एक्टर्स समेत तीन लोगों की मौत हो गई। पालघर में शनिवार को ये टीवी एक्टर शूटिंग के बाद गुजरात स्टूडियो से मुंबई लौट रहे थे। हाईवे पर खड़े ट्रेलर से उनकी कार टकराई और मौके पर ही दोनों अभिनेता और एक स्पॉट ब्वॉय की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि कार की रफ्तार बहुत ज्यादा थी इस वजह से दोनों की बॉडी कार में ही फंस गई, गैस कटर से कार काटी गई जिसके बाद दोनों की बॉडी बाहर निकाली गई।

gagan kang and arijit lavania death

gagan kang and arijit lavania death

दोनों ही एक्टर कलर्स चैनल के मशहूर धार्मिक शो महाकाली अंत ही आरंभ है में अहम भूमिका निभाते थे। जिनकी मौत हुई है उनमें 38 साल के गगन कांग और 30 साल के अरिजीत लवानिया शामिल है। इनके साथ एक स्पॉट ब्वॉय की भी मौके पर ही मौत हो गई। गगन कांग शो में इंद्र की भूमिका निभाते थे वहीं अरिजीत लवानिया शो में नंदी की भूमिका में थे। दोनों की इस मौत से सीरियल की पूरी स्टारकास्ट सन्न है।

gagan kang and arijit lavania death

gagan kang and arijit lavania death

पुलिस के मुताबिक कार क स्पीट 100kmph से भी ज्यादा था। इतना ही नहीं दोनों की कार से बीयर के कैन और नमकीन के पैकेट भी बरामद हुए हैं। पुलिस जांच कर रही है कि दोनों एक्टर्स ने शराब पी थी या नहीं।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail