Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. माधुरी दीक्षित ने बताया- लोग मुझे कहते थे मैं सिर्फ कमर्शियल फिल्मों के लिए बनी हूं

माधुरी दीक्षित ने बताया- लोग मुझे कहते थे मैं सिर्फ कमर्शियल फिल्मों के लिए बनी हूं

माधुरी दीक्षित ने बताया कि उन्हें कहा गया था कि वो सिर्फ कमर्शियल सिनेमा के लिए बनी हैं।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : February 10, 2019 16:45 IST
 Madhuri Dixit
Image Source : INSTAGRAM Madhuri Dixit

माधुरी दीक्षित ने अपने 35 साल के बॉलीवुड करियर में लगभग हर तरह का रोल किया है और वो इस बात से काफी संतुष्ट भी हैं। उन्होंने बताया कि उन्हें कहा गया था कि वो सिर्फ कमर्शियल सिनेमा के लिए बनी हैं और दूसरी तरह के सिनेमा में वो नाकाम हो जाएंगी।

माधुरी ने 'हम आपके हैं कौन', 'साजन', 'दिल तो पागल है' जैसी रोमांटिक फिल्मों में काम किया तो वहीं 'मृत्युदंड', 'लज्जा' जैसी गंभीर फिल्मों में भी अपनी एक्टिंग का दम दिखाया।

उन्होंने पीटीआई-भाषा से कहा, ''मेरे करियर की शुरुआत से मैंने अलग-अलग तरह की फिल्में की, लेकिन मुझे हमेशा कहा जाता था कि मुझे केवल कमर्शियल फिल्में करनी चाहिए। खासतौर से जब मैं 'मृत्युदंड' कर रही थी तब मुझे यह कहा गया। लोग कहते थे कि मैं कला सिनेमा नहीं कर सकती हूं, लेकिन मैंने किया।''

उन्होंने कहा, ''यह उतनी बड़ी हिट नहीं रही होगी, लेकिन लोगों ने मुझे उसमें पसंद किया और उसने दूसरों को भी ऐसा ही करने का मौका दिया। आपको लीक से हटकर चीजें करने की जरुरत होती है न केवल अपने लिए बल्कि दूसरों के लिए भी।''

'आजा नचले' से 2007 में बॉलीवुड में वापसी करने के बाद से माधुरी पहली बार कॉमेडी फिल्म 'टोटल धमाल' में दिखाई देंगी। उन्होंने कहा कि उन्होंने यह फिल्म इसलिए चुनी क्योंकि इसने उन्हें कुछ ऐसा करने का मौका दिया जो उन्होंने पहले कभी नहीं किया था।

इस फिल्म में अजय देवगन, अनिल कपूर, अरशद वारसी, जावेद जाफरी, संजय मिश्रा जैसे कलाकार हैं। फिल्म 22 फरवरी को रिलीज़ होगी।

(इनपुट-भाषा)

बॉलीवुड की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें।

Also Read:

भारत में #MeToo मूवमेंट शुरू करने के बाद तनुश्री दत्ता को हार्वर्ड में बोलने का मिला निमंत्रण

प्रियंका चोपड़ा-निक जोनस अपनी शादी में इस रस्म को करने के बाद नहीं रोक पाए थे हंसी

ऐमज़ान प्राइम विडीओ की वेब सीरीज़ 'ब्रीद' के दूसरे सीज़न में अभिषेक बच्चन संग नज़र आएंगे ये सितारे

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement