Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. माधुरी दीक्षित ने बताया शाहरुख खान और अनिल कपूर में कौन हैं उनके फेवरेट

माधुरी दीक्षित ने बताया शाहरुख खान और अनिल कपूर में कौन हैं उनके फेवरेट

सोमवार को माधुरी दीक्षित ने ट्विटर पर #TalkToMadhuri सेशन रखा, जिसमें फैंस को उनसे कुछ भी पूछने की छूट थी। लोगों ने उनके फेवरेट फूड से लेकर फेवरेट एक्टर तक के बारे में सवाल किया और माधुरी ने सबको जवाब भी दिया।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : August 13, 2018 18:28 IST
Madhuri Dixit
Image Source : INSTAGRAM Madhuri Dixit

नई दिल्ली: माधुरी दीक्षित की खूबसूरती और डांस से सभी मदहोश हो जाते हैं। 80 और 90 के दशक में माधुरी लगभग सबकी फेवरेट एक्ट्रेस हुआ करती थीं। लोग उनकी एक्टिंग और स्माइल के दीवाने थे। माधुरी अभी भले ही फिल्में ज्यादा नहीं करतीं, लेकिन छोटे पर्दे पर वो बहुत एक्टिव हैं। माधुरी को अपने फैंस को खुश रखना भी बखूबी आता है। सोमवार को उन्होंने ट्विटर पर #TalkToMadhuri सेशन रखा, जिसमें फैंस को उनसे कुछ भी पूछने की छूट थी। लोगों ने उनके फेवरेट फूड से लेकर फेवरेट एक्टर तक के बारे में सवाल किया और माधुरी ने सबको जवाब भी दिया।

एक यूजर ने उनसे पूछा कि शाहरुख खान और अनिल कपूर में से उनका फेवरेट एक्टर कौन हैं? इसपर माधुरी ने कहा- मुझे दोनों से प्यार है।

देखें, कुछ और मजेदार सवाल और उनके जवाब...

माधुरी फिलहाल डांस रिएलिटी शो डांस दीवाने में जज की भूमिका में नजर आती हैं। इसके अलावा वो कलंक और टोटल धमाल में भी नजर आएंगी। कलंक को अभिषेक वर्मन डायरेक्ट और धर्मा प्रोडक्शन प्रोड्यूस कर रही है। फिल्म में संज दत्त, वरुण धवन, आलिया भट्ट, आदित्य रॉय कपूर और सोनाक्षी सिन्हा भी हैं। पहले यह फिल्म श्रीदेवी करने वाली थीं, लेकिन उनके निधन के बाद यह रोल माधुरी को दे दिया गया। वहीं, टोटल धमाल में अजय देवगन, अनिल कपूर, रितेश देशमुख, अरशद वारसी, जावेद जाफरी और ईशा गुप्ता भी हैं।

Also Read: Sui Dhaaga Trailer: इमोशनल कर देगी ममता-मौजी की जर्नी, दिखेगा वरुण-अनुष्का का देसी अवतार

Also Read: Happy Birthday: पिछले साल रानी-ऐश्वर्या संग श्रीदेवी ने मनाया था बर्थडे, ये सेलेब्स भी हुए थे शामिल

Also Read: जाह्नवी कपूर ने श्रीदेवी को बर्थडे पर ऐसे किया याद, शेयर की फैमिली फोटो

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement