Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. 'इंदु सरकार' पर चली CBFC की कैंची, मधुर भंडारकर ने दिया ऐसा जवाब

'इंदु सरकार' पर चली CBFC की कैंची, मधुर भंडारकर ने दिया ऐसा जवाब

मधुर भंडारकर की फिल्म 'इंदु सरकार' लंबे समय से विवादों में फंसी हुई है। आपातकाल पर बनी इस फिल्म को लेकर कांग्रसियों द्वारा काफी आपत्ति जताई जा रही है। लेकिन दूसरी तरफ मधुर भंडारकर का कहना है कि वह अपनी इस फिल्म में किसी भी तरह का कोई बदलाव...

Edited by: India TV Entertainment Desk
Published : July 12, 2017 11:42 IST
indu sarkar
indu sarkar

मुंबई: बॉलीवुड फिल्मकार मधुर भंडारकर की फिल्म 'इंदु सरकार' लंबे समय से विवादों में फंसी हुई है। आपातकाल पर बनी इस फिल्म को लेकर कांग्रसियों द्वारा काफी आपत्ति जताई जा रही है। लेकिन दूसरी तरफ मधुर भंडारकर का कहना है कि वह अपनी इस फिल्म में किसी भी तरह का कोई बदलाव नहीं करना चाहते, क्योंकि उन्हें डर है कि इससे फिल्म के सार पर प्रभाव पड़ेगा। सेंसर बोर्ड ने फिल्म से आरएसएस और अकाली जैसे शब्दों को हटाने के लिए कहा है। भंडारकर ने 1975 के आपातकाल की पृष्ठभूमि पर बनी फिल्म सोमवार को केंद्रीय फिल्म एवं प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) को दिखाई, जिसने फिल्म में 12 कट लगाने और दो जगह डिस्क्लैमर देने के लिए कहा, जिससे फिल्मकार सकते में हैं।

भंडारकर ने अपने अगले कदम के बारे में पूछे जाने पर बताया, "मैं कुछ भी बदलाव नहीं करना चाहता, क्योंकि इससे मेरी फिल्म का सार प्रभावित हो सकता है। हम पुनरीक्षण समिति के पास जाएंगे। उम्मीद करते हैं कि इसे मंजूरी दे दी जाएगी, अगर ऐसा नहीं होता है तो फिर हमारे पास अपीलीय न्यायाधिकरण के पास जाने के अलावा और कोई रास्ता नहीं होगा।" सेंसर बोर्ड ने 'भारत की एक बेटी ने देश को बंदी बनाया हुआ है' व 'और तुम लोग जिंदगीभर मां-बेटे की गुलामी करते रहोगे' जैसे संवादों को भी हटाने के लिए कहा है। भंडारकर ने यह पूछे जाने पर कि क्या कट लगाने के लिए कहना सीबीएफसी के राजनीतिक दृष्टिकोण का प्रतिबिंब है तो उन्होंने कहा, "आपको उनसे पूछना चाहिए।"

नील नितिन मुकेश, कीर्ति कुलहरि, सुप्रिया विनोद, अनुपम खेर और तोता रॉय चौधरी के अभिनय से सजी इस फिल्म के किरदार दिवंगत प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और उनके बेटे संजय गांधी से प्रेरित हैं। फिल्म को लेकर खुद को संजय गांधी की बेटी बताने वाली एक महिला प्रिया सिंह पॉल ने भी भंडारकर को नोटिस भेजा है। भंडारकर ने इससे पहले कहा था कि उनका एजेंडा इस फिल्म के जरिए किसी राजनीतिक विचारधारा का प्रचार करना नहीं है। फिल्म 28 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement