Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. मधुर भंडारकर की फिल्म में नहीं नजर आएंगी राधिका आप्टे

मधुर भंडारकर की फिल्म में नहीं नजर आएंगी राधिका आप्टे

मधुर भंडारकर की अगली फिल्म 'मै इंदु' के लिए पिछले काफी वक्त से राधिका आप्टे का नाम सामने आ रहा था। कहा जा रहा था कि मधुर ने अपनी इस फिल्म के लिए राधिका को साइन कर लिया है। लेकिन हाल ही में मधुर इन खबरों को खारिज कर दिया।

India TV Entertainment Desk
Updated : June 07, 2016 22:45 IST
radhika
radhika

मुंबई: फिल्मकार मधुर भंडारकर की अगली फिल्म 'मै इंदु' के लिए पिछले काफी वक्त से राधिका आप्टे का नाम सामने आ रहा था। कहा जा रहा था कि मधुर ने अपनी इस फिल्म के लिए राधिका को साइन कर लिया है। लेकिन हाल ही में मधुर इन खबरों को खारिज  कर दिया। ऐसी खबरें आ रही थी कि बदलापुर की अभिनेत्री राधिका आप्टे राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निर्देशक मधुर भंडारकर की अगली फिल्म 'मैं इंदु' में नजर आएंगी।

इसे भी पढ़े:- मधुर भंडारकार मानते थे इन्हें आइकॉन, इन पर बनाना चाहते फिल्म

इस ‘फोबिया’ के प्रमोशन के लिए 'क्राइम पेट्रोल' की मेजबान बनेंगी राधिका आप्टे

नहाते हुए आखिर किस चीज से इतना डर गईं राधिका आप्टे, जानिए

इस बारे में जब उनसे पूछा गया तो भंडारकर ने बताया कि, "ऐसा कुछ भी नहीं है। मैं पहले भी इस बात को खारिज कर चूका हूं। पता नहीं ये अफवाहें कहां से फैलाई जा रही है। मैंने किसी को साइन नहीं किया है।" खबरों के अनुसार यह फिल्म आपातकाल के दौर की होगी और इसकी कहानी स्पष्टत: उस दौरान सत्ता के खिलाफ लड़ने वाली एक कवियित्री के जीवन पर आधारित होगी। हालांकि 'फैशन' फिल्म के निर्देशक मधुर भंडारकर ने इस बारे में कोई और जानकारी नहीं दी।

राधिका अंतिम बार फिल्म 'फोबिया' में दिखी थी और फिल्म 'कबाली' में सुपरस्टार रजनीकांत के साथ नजर आएंगी।

राधिका को पिछली बार फिल्म फोबिया में देखा गया था। फिल्म को और उनके किरदार को दर्शकों के बीच काफी पसंद किया गया था। इन दिनों वह सुपरस्टार रजनीकांत की आगामी फिल्म ‘कबाली’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस फिल्म में वह रजनीकांत की पत्नी की भूमिका निभाती हुई नजर आएंगी। इसके अलावा वह 'कृति' और 'ओएस्टर' की शूटिंग भी कर रही हैं। वह गुनीत मोंगा की आगामी फिल्म 'द आश्रम' के काम में भी व्यस्त हैं। इसमें भारत-अमेरिकी अभिनेता काल पेन भी प्रमुख भूमिका में हैं।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement