Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. Made in China: जब राजकुमार राव ने हॉलीवुड एक्टर लियोनार्डो डिकैप्रियो को बेचा पेन!

Made in China: जब राजकुमार राव ने हॉलीवुड एक्टर लियोनार्डो डिकैप्रियो को बेचा पेन!

राजकुमार की यह फिल्म दीवाली के आसपास रिलीज होगी। इसमें मौनी रॉय भी अहम भूमिका निभा रही हैं। 

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : October 13, 2019 20:05 IST
Rajkummar Rao and Leonardo Dicaprio
Rajkummar Rao and Leonardo Dicaprio 

बॉलीवुड अभिनेता राजकुमार राव अपनी आने वाली फिल्म 'मेड इन चाइना' में एक गुजराती बिजनेसमैन के किरदार में नजर आने वाले हैं, ऐसे में राजकुमार ने इंस्टाग्राम पर एक बेहद ही मजेदार वीडियो को साझा किया है, जिसमें वह हॉलीवुड स्टार लियोनाडरे डिकैप्रियो को एक पेन बेचते नजर आ रहे हैं। 

इस वीडियो के कैप्शन में राजकुमार ने लिखा है, "जब लियो भाई से मिले रघु भाई। हैशटैगमेडइनचाइना।"

शनिवार को साझा किए गए इस वीडियो में राजकुमार ने फिल्म 'द वूल्फ ऑफ वॉल स्ट्रीट' से लियोनाडरे के फाइनल सीन को जोड़ा है।

इस वीडियो की शुरुआत वहां से होती है जब लियोनाडरे अपने सामने बैठे एक व्यक्ति से उन्हें एक पेन बेचने को कहते हैं।

इस दृश्य में थोड़ा सा ट्व्स्टि देते हुए राजकुमार यह कहते हुए क्लिप में एंट्री लेते हैं, "लियो भाई केम छो! अरे लियो भाई यह पेन आपकी कहानी है, लेकिन रिफिल हीरो है इसलिए हीरो को बेचिए।"

एक मिनट लंबे इस क्लिप के आखिर में लियोनाडरे को बिजनेसमैन की सराहना करते देखा जा सकता है।

इस वीडियो को अब तक 1,49,406 व्यूज मिल चुके हैं। अभिनेत्री पत्रलेखा ने भी वीडियो के कमेंट सेक्शन में जाकर कुछ लाफिंग ईमोजी शेयर की हैं।

राजकुमार की यह फिल्म दीवाली के आसपास रिलीज होगी। इसमें मौनी रॉय भी अहम भूमिका निभा रही हैं। 

Also Read:

Bala Challenge: कुछ इस तरह से हर रोज सेट पर पहुंचते हैं वरुण धवन, देखें वीडियो

Taanaji की शूटिंग की तैयारियों में जुटे अजय देवगन, मराठा इतिहास के बारे में उन्हें जानने को मिली खास बात

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement