Tuesday, December 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. 'ग्रेट ग्रैंड मस्ती' के कारण आगे बढ़ी ‘मदारी’ की रिलीज डेट

'ग्रेट ग्रैंड मस्ती' के कारण आगे बढ़ी ‘मदारी’ की रिलीज डेट

विवेक ओबेरॉय, रितेश देशमुख और आफताब शिवदसानी के अभिनय से सजी फिल्म 'ग्रेट ग्रैंड मस्ती' 15 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।

India TV Entertainment Desk
Updated : July 11, 2016 17:22 IST
riteish
riteish

नई दिल्ली: विवेक ओबेरॉय, रितेश देशमुख और आफताब शिवदसानी के अभिनय से सजी फिल्म 'ग्रेट ग्रैंड मस्ती' 15 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। फिल्म की पूरी इसके प्रमोशन में जुटी हुई है वहीं फिल्म कुछ वक्त पहले ही ऑनलाइन लीक हो चुकी है। इस पर 'मदारी' के निर्देशक निशिकांत कामत ने फिल्म के निमार्ताओं को सहयोग दिया है। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त अभिनेता इरफान खान अभिनीत 'मदारी' 15 जुलाई को रिलीज होने वाली थी, लेकिन 'ग्रेट ग्रैंड मस्ती' के ऑनलाइन लीक होने के बाद इसके निमार्ताओं के अनुरोध पर अब यह एक सप्ताह बाद रिलीज होगी।

इसे भी पढ़े:-

कामत ने कहा, "मुझे लगता है कि फिल्म उद्योग को एक-दूसरे का समर्थन और सहयोग करने की जरूरत है।" उन्होंने कहा, "हम फिल्म की रिलीज तारीख 22 जुलाई करने को लेकर तमाम आशंकाओं में थे। हमने महसूस किया कि चोरी के कारण 'ग्रेट ग्रैंड मस्ती' की रिलीज अधिक महत्वपूर्ण है। हमें एक-दूसरे का समर्थन करना चाहिए और एक ऐसा तंत्र बनाना चाहिए, जिससे हम पायरेसी जैसी चीजों से लड़ सकें।" इस फिल्म में रितेश, विवेक और आफताब के साथ उर्वशी रौतेला भी मुख्य किरदार में नजर आएंगी।

वहीं फिल्म 'मदारी' की रिलीज तारीख दूसरी बार बदली गई है। इससे पहले 'मदारी' महानायक अमिताभ बच्चन की 'टीई3एन' के साथ 10 जून को रिलीज होने वाली थी, लेकिन इसकी तारीख बढ़ाकर 15 जुलाई कर दी गई। पिता-पुत्र संबंधों पर आधारित 'मदारी' में इरफान खान मुख्य भूमिका में निभाते हुए नजर आएंगे। उनके साथ जिमी शेरगिल भी इसमें अह्म किरदार में दिखेंगे।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement