Monday, January 06, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. गीतकार दानिश साबरी ने वाजिद खान के निधन पर जताया शोक, कहा- उन्होंने मुझे हमेशा बेटे की तरह माना

गीतकार दानिश साबरी ने वाजिद खान के निधन पर जताया शोक, कहा- उन्होंने मुझे हमेशा बेटे की तरह माना

गीतकार दानिश साबरी वाजिद के ममेरे भाई थे और उन्होंने 'दबंग' फ्रेंचाइज, 'मैं तेरा हीरो', 'तेवर', और 'डॉली की डोली' जैसी कई फिल्मों में उनके साथ काम किया था।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : June 02, 2020 13:50 IST
wajid khan
Image Source : INSTAGRAM वाजिद खान

गीतकार दानिश साबरी संगीतकार-गायक वाजिद खान के आकस्मिक निधन से सदमे में हैं। साबरी वाजिद के ममेरे भाई थे और उन्होंने 'दबंग' फ्रेंचाइज, 'मैं तेरा हीरो', 'तेवर', और 'डॉली की डोली' जैसी कई फिल्मों में साजिद-वाजिद के हिट हुए गाने भी लिखे थे।

दानिश ने अपने 'अभिभावक' और 'गुरु' पर आईएएनएस से बात की। उन्होंने कहा, "मैंने अपने पिता के निधन के समय को छोड़कर जीवन में कभी ऐसा महसूस नहीं किया है, जैसा आज कर रहा हूं। आज मैंने अपने अभिभावक, अपने गुरु को खो दिया है। मेरे आसपास की दुनिया पूरी तरह से खाली हो गई है।"

उन्होंने आगे कहा, "वाजिद भाई ने मेरे लिए बहुत कुछ किया है। आज, मैं उनकी वजह से एक गीतकार हूं। वह मेरे मामा (मामा) के बेटे थे, लेकिन वह मेरे अपने भाई से कहीं ज्यादा थे। वह मेरे जीवन में एक पिता के रूप में थे। न सिर्फ मुझसे बल्कि बहुत सारे लोगों के लिए मैंने उन्हें ऐसा व्यवहार करते देखा है। यह उनका स्वभाव था।"

उन्होंेने कहा, "किसी व्यक्ति के चेहरे को देखकर वह अनुमान लगाया जा सकता है कि वह तनाव या परेशानी में है। वह दूसरों के अस्पताल के बिल भरने में सोचते नहीं थे। वह अपनी बिल्डिंग के चौकीदार तक का ख्याल रखने वाले व्यक्ति थे। वह एक फरिश्ते की तरह थे।"

साबिर आगे बताते हैं, "जब मैं गायक बनने का सपना लेकर मुंबई आया तो उन्होंने सुझाव दिया कि मैं एक गीतकार बन सकता हूं क्योंकि उन्हें मेरा लेखन पसंद आया और उन्होंने मुझे सलमान (खान) भाई से मिलवाया। मुझे अपने घर पर रखा।"

मैंने उनके लिए बहुत सारे गाने लिखे हैं - 'तेरा ध्यान किधर है तेरा हीरो इधर है', 'मैं हूं सुपरमैन सलमान का फैन'। हमारा साथ में आखिरी गाना 'भाई भाई' था।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement