Luka Chuppi Box Office collection Day 7: कार्तिक आर्यन और कृति सैनन की रोमांटिक ड्रामा फिल्म 'लुका छुपी' ने अपने रिलीज़ के 7वें दिन 50 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। फिल्म को क्रिटिक्स के अच्छे रिव्यू मिले हैं और लाइट कॉमेडी होने के कारण दर्शक इस फिल्म को देखना पसंद भी कर रहे हैं। फिल्म 1 मार्च को रिलीज़ हुई थी।
फिल्म क्रिटिक और ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने इसके कलेक्शन की जानकारी दी। जानें, फिल्म के 7 दिन की कमाई...
शुक्रवार (1 मार्च)- 8.01 करोड़ रुपये
शनिवार (2 मार्च) - 10.08 करोड़ रुपये
रविवार (3 मार्च)- 14.04 करोड़ रुपये
सोमवार (4 मार्च)- 7.90 करोड़ रुपये
मंगलवार (5 मार्च)- 5.04 करोड़ रुपये
बुधवार (6 मार्च)- 4.60 करोड़ रुपये
गुरुवार (7 मार्च)- 4.03 करोड़ रुपये
कुल कमाई- 53.70 करोड़ रुपये
इसके पहले कार्तिक की फिल्म 'सोनू के टीटू की स्वीटी' (2018) ने पहले हफ्ते 45.94 करोड़ रुपये और 'प्यार का पंचनामा 2' (2015) ने पहले हफ्ते 39.25 करोड़ रुपये कमाए थे।
छोटे शहरों पर फिल्में बनाने का चलन शुरू हो चुका है, छोटा शहर है तो वहां के मुद्दे और परेशानियां भी बड़े शहरों से अलग हैं। जैसे लिव इन रिलेशनशिप में रहना छोटे शहर में बहुत बड़ी बात है। इसी मुद्दे को लेकर 'लुका छुपी' फिल्म बनाई गई है। यह एक ऐसे कपल की कहानी है जो शादी से पहले एक-दूसरे को जानने और समझने के लिए साथ रहने का फैसला करते हैं। लेकिन मथुरा जैसे शहर में दोनों ये कैसे करेंगे?
फिल्म में कार्तिक आर्यन गुड्डू शुक्ला के रोल में हैं, जो मथुरा लाइव नाम के एक छोटे केबल टीवी में पत्रकार है। उसी चैनल में इंटर्नशिप करने आई लड़की रश्मि त्रिवेदी से उसे प्यार हो जाता है। शादी से पहले रश्मि अपने होने वाले पति के बारे में जानना चाहती है इसलिए वो लिव इन में रहने की बात करती है। (यहां पढ़ें पूरा रिव्यू)
बॉलीवुड की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें।
Also Read:
Kalank Poster: फिल्म से आलिया भट्ट का लुक आया सामने, दुल्हन बनी ऐसी आ रही हैं नज़र
Kalank Poster: फिल्म से आलिया भट्ट का लुक आया सामने, दुल्हन बनी ऐसी आ रही हैं नज़र
गोविंदा की 'कुली नंबर 1' के रीमेक में नज़र आएंगे वरुण धवन, आलिया भट्ट नहीं होंगी लीड एक्ट्रेस