Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. राखी सावंत के खिलाफ जारी किया गया नया गिरफ्तारी वारंट

राखी सावंत के खिलाफ जारी किया गया नया गिरफ्तारी वारंट

अभिनेत्री और जानी मानी आइटम गर्ल राखी सावंत पिछले कुछ वक्त से काफी सुर्खियों में बनी हुई हैं। दरअसल हाल ही में लुधियाना की एक अदालत ने उनके खिलाफ नया गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया है, क्योंकि वह पिछली तारीख पर अदालत में पेश नहीं हुई थीं।

Edited by: India TV Entertainment Desk
Published : August 09, 2017 7:32 IST
rakhi sawant
rakhi sawant

चंडीगढ़: अक्सर अपने बयान को लेकर विवादों में रहने वालीं बॉलीवुड अभिनेत्री और जानी मानी आइटम गर्ल राखी सावंत पिछले कुछ वक्त से काफी सुर्खियों में बनी हुई हैं। दरअसल हाल ही में लुधियाना की एक अदालत ने उनके खिलाफ नया गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया है, क्योंकि वह पिछली तारीख पर अदालत में पेश नहीं हुई थीं। अदालत के सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। राखी को 7 अगस्त को अदालत में पेश होने के लिए कहा गया था, लेकिन वह नहीं आईं और उनके वकील ने अदालत को बताया कि वह अमेरिका में हैं। वकील ने जमानत की मियाद बढ़ाने की याचिका दायर की, जिसे निचली अदालत ने खारिज कर दिया। राखी के वकील ने मंगलवार को जमानत अवधि बढ़वाने के लिए लुधियाना जिला एवं सत्र न्यायालय में याचिका दायर की।

बता दें कि राखी, ऋषि वाल्मीकि के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मुकदमे का सामना कर रही हैं। ट्रायल कोर्ट ने पिछले महीने राखी को मिली जमानत रद्द कर दी थी और उनके खिलाफ नया गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया है। राखी भीड़ द्वारा पहचाने जाने से बचने के लिए बुर्का पहनकर सुनवाई के ठीक एक दिन पहले अदालत में पेश हुई थी और आत्मसमर्पण किया था। उन्हें जमानत मिल गई थी, लेकिन अदालत ने इसे अगले ही दिन रद्द भी कर दिया और उन्हें 7 अगस्त को पेश होने का आदेश दिया था।

गौरतलब है कि अदालत ने इस मार्च में उनके खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया था और पंजाब पुलिस की एक टीम उन्हें गिरफ्तार करने के लिए मुंबई पहुंची थी, हालांकि टीम को खाली हाथ लौटना पड़ा था, क्योंकि राखी अपने दिए पते पर नहीं मिलीं। (अजय देवगन ने कहा, हमेशा करना चाहिए इनकी सलाह का सम्मान)

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement