Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. 'क्या एक सूटकेस से बदल जाएगी नंदन की ज़िन्दगी?', फिल्म 'लूटकेस' का मज़ेदार ट्रेलर हुआ रिलीज!

'क्या एक सूटकेस से बदल जाएगी नंदन की ज़िन्दगी?', फिल्म 'लूटकेस' का मज़ेदार ट्रेलर हुआ रिलीज!

कुणाल खेमू, गजराज राव, विजय राज और रसिका दुग्गल से सजी फिल्म 'लूटकेस' का मजेदार ट्रेलर रिलीज हो गया।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : September 19, 2019 13:32 IST
Lootcase Official Trailer 
Lootcase Official Trailer 

मुंबई: कलाकारों के बैक-टू-बैक करैक्टर पोस्टर के बाद अब आखिरकार कॉमेडी ड्रामा फिल्म 'लूटकेस' का ट्रेलर आख़िरकार रिलीज हो गया है। निर्माताओं और एक्टर्स ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से फिल्म का ट्रेलर पोस्ट किया है। ट्रेलर के साथ लिखा है- क्या नंदन की आम जिंदगी ये बैग बदल पाएगी? आखिर इस बैग में क्या है?

 

फ़िल्म के ट्रेलर में, मध्यम वर्गीय आदमी नंदन कुमार उर्फ कुणाल केमू को पैसों से भरा एक बैग मिलता है। अभिनेता को नहीं पता है कि इतने सारे पैसे कहां से आये और किसके है। लेकिन अब नंदन को यह तय करना है कि क्या वो अपनी जिंदगी संवारने के लिए यह पैसे अपने पास रखेगा या उसे छोड़ देगा। ट्रेलर में दिख रहा है कि कुछ गुंडे भी इन पैसों के पीछे पड़े हैं। ट्रेलर के अंत में सवाल भी पूछा गया है कि  क्या ये पैसे नंदन की जिंदगी बदल पाएंगे?

लुटकेस में मुख्य अभिनेता कुणाल खेमू के साथ गजराज राव, रसिका दुग्गल, रणवीर शौरी और विजय राज नज़र आएंगे। फिल्म का निर्देशन किया है राजेश कृष्णन ने और फॉक्स स्टार स्टूडियो एवं सोडा फिल्म्स प्रोडक्शंस ने फिल्म का निर्माण किया है। लुटकेस 11 अक्टूबर 2019 को रिलीज होगी।

Also Read:

IIFA Awards 2019 Winners List: बेस्ट एक्टर, बेस्ट एक्ट्रेस, बेस्ट मूवी, बेस्ट डायरेक्टर... पढ़ें पूरी विनर लिस्ट

शोहरत पाने से पहले सड़क पर इस तरह गाती थीं रानू मंडल, क्या देखा है ये Video?

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement