अभिनेत्री ऋचा चड्ढा लॉकडाउन का उपयोग अपने स्क्रिप्ट राइटिंग कौशल को सुधारने के लिए कर रही हैं। ऋचा ने कहा, "यह सब कुछ विचारों को कलमबद्ध करने के साथ शुरू हुआ और यह जल्द ही एक दिलचस्प विचार बन गया, जिसे मैं विकसित करना चाहूंगी। यह एक कॉमेडी है, मेरी पसंदीदा शैली है। इसका आधार प्रफुल्लित करने वाला है।"
उन्होंने कहा कि वह कुछ लिखना चाहती हैं और इस बात पर ध्यान केंद्रित करना चाहती हैं कि लोगों को प्राथमिकता क्यों देनी चाहिए। लॉकडाउन ने उन्हें अपने रचनात्मक पक्ष का पता लगाने में मदद की है।
उन्होंने कहा, "यह लंबे समय से मेरे भीतर है और पूरे लॉकडाउन चरण ने मेरे रचनात्मक पक्ष को तेज कर दिया है। मैं सिर्फ प्रारूप मात्र बना रही हूं। इसके बाद एक स्क्रीनप्ले लेखक की तलाश शुरू करूंगी।"