![Lisa Haydon welcomed her third baby actress replied fan baby in my arms](https://static.indiatv.in/khabar-global/images/new-lazy-big-min.jpg)
एक्ट्रेस-मॉडल लीजा हेडन ने फरवरी 2021 को प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की थी। इस दौरान वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहीं और बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए अपनी कई फोटोज शेयर की। अब ऐसा प्रतीत हो रहा है कि वो तीसरे बच्चे की मां बन गई हैं। उन्होंने अपने लेटेस्ट पोस्ट में एक फैन के सवाल का जवाब देते हुए जो कमेंट किया है, वो वायरल हो रहा है।
दरअसल, एक फैन ने उनके पोस्ट पर सवाल पूछा- 'क्या आप बता सकती हैं कि आपके तीनों छोटे बच्चे कहां हैं?' इस पर एक्ट्रेस ने जवाब दिया- 'मेरी बांहों में'। लीजा के इस कमेंट के बाद फैंस कयास लगा रहे हैं कि उन्होंने तीसरे बच्चे को जन्म दे दिया है।
Photos: तीसरी बार मां बनने जा रहीं लीजा हेडन का बेबी शावर, बेटी के जन्म से पहले मनाया जश्न
बता दें कि कुछ दिनों पहले ही लीजा ने बेबी शावर की फोटोज सोशल मीडिया पर साझा की थी। उन्होंने अपनी करीबी दोस्तों के साथ इस खास पल को सेलिब्रेट किया था। उन्होंने फोटो कैप्शन में लिखा था- "सबसे खास दिनों में से एक.. पांच फ्रेंड्स ने मिलकर बेबी गर्ल का स्वागत करने के लिए बेबी शावर प्लान किया।"
बता दें कि लीजा हेडन के दो बेटे हैं, जिनका नाम जैक और लियो है। 2017 में जैक का जन्म हुआ था, जबकि 2020 में लियो हुए।
लीजा हेडन ने 2016 में ब्रिटिश उद्यमी डिनो लालवानी से शादी की थी। यह थाईलैंड के समुद्र तट में हुई थी।