Wednesday, January 01, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. बेटे को गोद में पकड़े लीजा हेडन ने शेयर की क्यूट तस्वीर

बेटे को गोद में पकड़े लीजा हेडन ने शेयर की क्यूट तस्वीर

लीजा हेडन ने बीते दिनों 17 मई को अपने पहले बच्चे को जन्म दिया। अब उन्होंने सोशल मीडिया पर एक शेयर की है, जिसमें उनके साथ उनके बेटे भी दिखाई दे रहे हैं। इस तस्वीर में वह अपने बेटे को गोद में पकड़े हुए हैं। लीजा ने अपने बेटे का नाम जैक ललवानी रखा है।

India TV Entertainment Desk
Published : June 06, 2017 19:19 IST
lisa
lisa

नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेत्री लीजा हेडन ने बीते दिनों 17 मई को अपने पहले बच्चे को जन्म दिया। अब उन्होंने सोशल मीडिया पर एक शेयर की है, जिसमें उनके साथ उनके बेटे भी दिखाई दे रहे हैं। इस तस्वीर में वह अपने बेटे को गोद में पकड़े हुए हैं। लीजा ने अपने बेटे का नाम जैक ललवानी रखा है। उन्होंने पिछले साल बिजनेसमैन डीनो ललवानी से शादी की थी। बता दें प्रेग्नेंसी के दौरान भी लीजा ने अपनी कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की थी। जिसके बाद उनके फैंस बोसब्री उनके बच्चे की तस्वीर का इंतजार कर रहे थे।

एक तस्वीर में जैक सफेद रंग की शर्ट पहने और बो लगाए हुए दिख रहे हैं। इसमें उसने अपने हाथ के ऊपर हाथ रखा हुआ है। यह तस्वीर थोड़ी धुंधली है लेकिन इसमें साफ नजर आ रहा कि जैक गहरी नींद में सोया हुआ है। लीजा ने सोशल मीडिया पर अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी काफी कुछ बातें भी शेयर की थी। उन्होंने कहा कि शादी के बाद जिंदगी में बदलाव नही आते बल्कि बच्चा होने के बाद आते हैं।

लीजा ने अपने करियर की शुरूआत एक मॉडल के तौर पर की थी। उसके बाद उन्होंने कई मैग्जीन्स के लिए कवर फोटोशूट भी करवाया। लीजा ने 2010 में आई फिल्म ‘आयशा’ से बॉलीवुड में अपने अभिनय करियर की शुरुआत की। लेकिन उन्हें 2014 में आई कंगना रनौत की सुपरहिट फिल्म ‘क्वीन’ से खास पहचान हासिल हुई। फिल्म में उनके बिंदास किरदार को दर्शकों के बीच खूब सराहा गया। इस फिल्म के लिए उन्हेंफिल्म फेयर का बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस के लिए नॉमिनेट भी किया गया था।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement