पिछले साल नवंबर महीने में बांग्ला फिल्मों के सुपरस्टार रहे और दुनिया भर में एक उम्दा अभिनेता के तौर पर अपनी पहचान रखने वाले सौमित्र चटर्जी के निधन के बाद अब उनकी पत्नी दीपा चटर्जी का भी निधन हो गया। 83 वर्षीय दीपा चटर्जी ने शनिवार और रविवार की दरमियानी रात कोलकाता के कोलंबिया एशिया अस्पताल में अंतिम सांस ली।
सौमित्र और दीपा की बेट पाओलोमी बोस ने बताया कि उनकी मां लंबे वक्त से किडनी की समस्या से जूझ रही थीं और उनकी दोनों किडनियों ने काम करना बंद कर दिया था। जिसके चलते उनकी तबियत खराब रहने लगी थी और रविवार तड़के 2:55 पर उनका निधन हो गया।
बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री शशिकला का 88 साल की उम्र में निधन
पाओलोमी बोस ने कहा कि मां पिछले 45 सालों से डायबिटीज से भी ग्रस्त थीं और तमाम तरह की समस्याओं के चलते एक अर्से से उन्हें ब्लड ट्रांसफ्यूजन भी कराना पड़ रहा था। उन्होंने कहा कि पिता जी के जाने के बाद मां में भी जीने की इच्छा नहीं बची थी और वो कहती रहती थीं कि 'अब मुझे जाने दो।'
वरुण धवन ने फिल्म 'मैं तेरा हीरो' के 7 साल पूरे होने पर जताई खुशी, कहा- फिल्म के रिलीज होने से पहले काफी नर्वस था
दीपा चटर्जी ने बांग्ला फिल्मों जैसे 'दुर्गा' और 'बिलंबितो लोय' में भी काम किया था। सौमित्र चटर्जी से उनकी शादी साल 1960 में पारंपरिक बांग्ला रीति-रिवाजों के साथ हुई थी। दीपा से पहले पिछलेस साल 15 नवंबर को 85 साल की उम्र में सौमित्र चटर्जी का भी निधन हो गया था।