मुंबई: दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार की तबीयत नाजुक रहती है ऐसे में उन्हें कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने के लिए खास ख्याल रखा जा रहा है। दिलीप कुमार को पूरी तरह से आइसोलेशन में रखा गया है। 97 साल के दिलीप कुमार के ट्विटर हैंडल से इस बात की जानकारी दी गई है।
दिलीप कुमार के अकाउंट से ट्वीट करके लिखा गया है- 'कोरोना वायरस से मैं पूरी तरह से आइसोलेशन और क्वारेनटाइन में हूं। सायरा इस बात का ख्याल रख रही हैं कि मुझे किसी भी तरह का कोई इंफेक्शन न हो।'
देश में कोरोना से तीन मौतें हो चुकी हैं। ताजा मामला महाराष्ट्र के मुंबई से है, जहां 64 साल के एक शख्स की कोरोना वायरस की वजह से मौत हो गई। भारत में कोरोना वायरस के अब तक 129 मामले सामने आए हैं।
जानिए कोरोना वायरस के अटैक के बाद बॉक्स ऑफिस पर 'बागी 3' और 'अंग्रेजी मीडियम' का हाल