बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और उनके बेटे अभिषेक बच्चन कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। दोनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्हें मुंबई के नानावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ऐश्वर्या राय बच्चन और आराध्या भी कोरोना से संक्रमित हो गए हैं, जबकि जया बच्चन की रिपोर्ट निगेटिव आई है। वहीं, श्वेता नंदा और उनके बच्चों अगस्त्य नंदा और नव्या नंदा की रिपोर्ट भी निगेटिव आई है। ऐश्वर्या और आराध्या होम आइसोलेशन हैं, नानावटी अस्पताल में ऐश्वर्या राय बच्चन का सीटीस्कैन हुआ, स्थिति गंभीर ना होने की वजह से उन्हें घर पर ही क्वारंटीन होने की सलाह दी गई है।
खबर आ रही थी कि अभिषेक को डिस्चार्ज कर दिया है, लेकिन अभिषेक ने ट्वीट करके बताया है कि वो और उनके पिता अमिताभ बच्चन अभी भी अस्पताल में रहेंगे, ऐश और आराध्या घर पर क्वारंटीन हैं। अभिषेक ने आगे बताया कि उनके परिवार के अन्य सदस्य और मां कोरोना निगेटिव हैं।
अमिताभ बच्चन ने मिल रही दुआओं के लिए कहा शुक्रिया-
अमिताभ के चारों बंगले किए गए सील
बीएमएसी ने अपने स्टेटमेंट में बताया- अमिताभ बच्चन का बंगला जलसा कंटेनमेंट जोन घोषित हो गया है। बंगले के कर्मचारियों की स्क्रीनिंग हुई है और बच्चन परिवार के संपर्क में आए लोगों की भी स्क्रीनिंग हुई है। अमिताभ के चारों बंगले जलसा, प्रतीक्षा, जनक और वत्स को सैनिटाइज किया गया। बंगले में काम कर रहे सभी 30 लोगों के कोरोना टेस्ट हुए हैं, जिनकी रिपोर्ट आनी बाकी है।
मुम्बई के जिस इलाके में अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, अनुपम खेर के भाई, भाभी, मां और भतीजी को कोरोना हुआ है उस बीएमसी के ,K/West वार्ड में 7 जुलाई 2020 तक कुल 52 रेड जोन है जिसमें अब अमिताभ के 4 बंगले और अनुपम खेर के भाई का घर भी शामिल हो गया है। ''के वेस्ट वार्ड'' में बॉलीवुड के 40 फीसदी से ज्यादा फिल्मी सितारे, टीवी सितारे और बड़ी हस्तियां रहती हैं वो कोरोना के मुंबई के टॉप 24 वार्ड में चौथे नम्बर पर है। मुम्बई में कोरोना का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। बीएमसी ने 9 जुलाई तक के मुंबई के 24 वार्ड के कोरोना ग्राफ की जो सूची बनाई है उसमें ''के वेस्ट वार्ड'' चौथे नम्बर पर है।
''के वेस्ट वार्ड'' के अंतर्गत अंधेरी वेस्ट, जोगेश्वरी वेस्ट और विलेपार्ले वेस्ट का इलाका आता है, इसी वार्ड में पॉश जूहू, लोखंडवाला, सात बंगला, चार बंगला, यारी रोड, ओशिविरा, अंबोली, डीएन नगर, वर्सोवा, जूहू बीच, गुलमोहर रोड, जेवीपीडी, जूहू-सांताक्रुज लिंक रोड, जोगेश्वरी-गोरेगांव लिंक रोड, अंधेरी एसवी रोड के एरिया आते हैं।
अमिताभ बच्चन के इलाके 'के वेस्ट' में 9 जुलाई तक के आंकड़ो के मुताबिक के वेस्ट बीएमसी वार्ड में कोरोना के कुल पॉजिटिव मरीज 5212 है जबकि डिस्चार्ज हुए 3550 मरीज घर लौट गए हैं। अमिताभ बच्चन जिस ''के वेस्ट वार्ड'' इलाके में रहते हैं वहां 9 जुलाई तक-कुल 240 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो चुकी है जबकि कुल एक्टिव मरीजो की संख्या 1422 है। पूरी मुम्बई में हर रोज 1200 एवरेज कोरोना के केसेज आ रहे हैं। मुंबई में डबलिंग रेट बढ़कर 48 तक पहुंच गया है जबकि मोर्टेलिटी रेट भी तेजी से घट रहा है।
अमिताभ बच्चन ने किया ट्वीट
अमिताभ बच्चन ने ट्वीट किया, "मैं कोविड पॉजिटव पाया गया हूं..अस्पताल ले जाया गया हूं..अस्पताल प्रशासन को सूचित कर रहा है.. परिवार और स्टाफ की जांच हो रही है..परिणाम की प्रतीक्षा है..वे सभी जो पिछले 10 दिनों से मेरे करीब रहे हैं, उन सभी से जांच कराने के लिए अनुरोध करता हूं।"
जब अमिताभ बच्चन ने कोरोना वायरस पर देसी अंदाज में लिखी थी कविता
अभिषेक बच्चन ने ट्विटर पर दी जानकारी
दूसरी तरफ अभिषेक ने भी ट्विटर पर लिखा, "आज मैं और मेरे पिता दोनों ही कोरोना पॉजटिव पाए गए। हम दोनों को ही हल्के लक्षण के चलते अस्पताल मे भर्ती कराया गया है। हमने सभी अधिकारियों को सूचित कर दिया है। हमारे परिवार और कर्मचारियों के टेस्ट हुए हैं। मैं सभी से अनुरोध करता हूं कि वे शांत रहें और घबराएं नहीं। धन्यवाद।"
दूसरे ट्वीट में अभिषेक ने लिखा, "बीएमसी संपर्क में है। हम उनका अनुपालन कर रहे हैं।"
क्षेत्र में 5300 कोरोना पॉजिटिव केस
अमिताभ बच्चन का घर बीएमसी के के वॉर्ड में आता है। यहां अब तक 5300 कोरोना पॉजिटिव केस पाए गए हैं इस वॉर्ड में 1445 एक्टिव केस हैं।
बच्चन हाल ही में शूजित सरकार की 'गुलाबो सिताबो' में दिखाई दिए थे, जिसमें आयुष्मान खुराना भी हैं। यह फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर डिजिटल प्रारूप में रिलीज हुई थी।
उनकी आगामी फिल्मों में 'चेहरे', 'झुंड' और 'ब्रह्मास्त्र' हैं। वह लोकप्रिय क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति' का 12वां सीजन भी होस्ट करने वाले हैं।
रेखा का सिक्योरिटी गार्ड हुआ संक्रमित
अमिताभ बच्चन और अभिषेक की सलामती के लिए उज्जैन के महाकाल मंदिर में हुआ महामृत्युंजय पाठ
आपको बता दें एक्ट्रेस रेखा का मुंबई वाला बंगला सील हो गया है। उनका सिक्योरिटी गार्ड कोरोना वायरस से संक्रमित हो गया है। हालांकि रेखा के प्रवक्ता से इस बात की आधिकारिक घोषणा नहीं की है।
इस बीच, फिल्म उद्योग के सहकर्मियों की तरफ से अमिताभ के शीघ्र स्वस्थ होने की कामनाएं आनी शुरू हो गई हैं।
प्रियंका चोपड़ा ने लिखा, "अमित जी और अभिषेक बच्चन की सेहत में जल्द सुधार के लिए कामना करती हूं।"
अनुपम खेर ने ट्वीट किया, "आदरणीय अमिताभ बच्चन जी। आपने अपने जीवन में हर कठिनाई हर मुश्किल को अपने मनोबल से परास्त किया है।मुझे और पूरे राष्ट्र को पूरा भरोसा है कि आप कोरोना की लड़ाई से भी विजयी होकर सकुशल और स्वास्थ्य रूप से वापस ठीक ठाक अपने घर पहुंचेंगे।हम सबकी प्रार्थनाएँ आपके साथ है।"
रितेश देशमुख ने ट्वीट करते अभिषेक और अमिताभ बच्चन के जल्दी ठीक होने की कामना की।
इंडिया टीवी के एडिटर-इन-चीफ रजत शर्मा ने किया ट्वीट
इंडिया टीवी के एडिटर-इन-चीफ रजत शर्मा ने ट्वीट किया, "अमिताभ बच्चन फाइटर हैं। वो इससे लड़ेंगे और जल्द ही निगेटिव आएंगे। मेरी शुभकामनाएं उनके साथ हैं।"
ये भी पढ़िए:
अमिताभ बच्चन के घर को किया जा रहा है सैनिटाइज, देखें घर की लेटेस्ट तस्वीरें
अमिताभ बच्चन ने फैंस के लिए शेयर की थी कविता, 'वक्त ही तो है.. गुज़र जाएगा'