नई दिल्ली: दीपिका-रणवीर की शादी में बॉलीवुड के होंगे 4 मेहमान, ऐश्वर्या ने छोड़ी 'जैसमिन', आलिया भट्ट ने मम्मी सोनी राज़दान को ऐसे किया बर्थडे विश, विराट कोहली के रिकॉर्ड पर अनुष्का शर्मा ने ऐसे किया रिएक्ट, 26 अक्टूबर को आएंगी ये फिल्में, इरफान खान शुरू नहीं करेंगे 'हिंदी मीडियम 2' की शूटिंग- पढ़ें 25 अक्टूबर की मनोरंजन जगत की बड़ी खबरें...
Deepika Padukone-Ranveer Singh wedding: लेक कोमो में ही होगी शादी, बॉलीवुड से 4 मेहमान होंगे शामिल
पिछले छह साल से एक-दूसरे के प्यार में दीवाने 'बाजीराव मस्तानी' यानि रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने आखिरकार अपने प्यार पर मुहर लगा दी। 21 अक्टूबर को उन्होंने दुनिया को बता ही दिया कि वह शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। दोनों ने ही अपने-अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक कार्ड शेयर कर सबको यह सूचना दी। उनके ऐलान के बाद से न सिर्फ उनके करीबी, बल्कि उनके फैंस भी बहुत एक्साइटेड हैं। लोग उनकी शादी की हर डिटेल के बारे में जानना चाहते हैं। (यहां पढ़ें पूरी खबर)
ऐश्वर्या राय बच्चन ने ठुकराई सेरोगेसी ड्रामा 'जैसमिन', स्क्रिप्ट नहीं आई पसंद!
ऐश्वर्या राय बच्चन की लास्ट रिलीज फिल्म 'फन्ने खां' फ्लॉप हो चुकी है। ऐश्वर्या अब अभिषेक बच्चन के साथ 'गुलाब जामुन' में नजर आएंगी, जिसकी शूटिंग अगले साल शुरू होगी। खबरों के मुताबिक, इसके अलावा ऐश्वर्या के पास सेरोगेसी पर आधारित फिल्म 'जैसमिन' भी थी, लेकिन अब उन्होंने खुद को इस फिल्म से अलग कर लिया है। (यहां पढ़ें पूरी खबर)
Birthday Special: आलिया भट्ट ने पुरानी तस्वीर शेयर कर मम्मी सोनी राज़दान को किया बर्थडे विश
आलिया भट्ट अपनी मम्मी सोनी राज़दान के बहुत करीब हैं। आलिया ने हमेशा अपने पेरेंट्स के साथ अपने रिश्ते पर खुलकर बोला है। वह हमेशा कहती हैं कि उनकी मम्मी उनकी दोस्त हैं। अपनी मम्मी के 62वें जन्मदिन पर आलिया ने अपने मम्मी-पापा की एक पुरानी तस्वीर शेयर कर उन्हें बर्थडे विश किया। (यहां पढ़ें पूरी खबर)
विराट कोहली ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड, अनुष्का शर्मा ने ऐसे किया चियर
विराट कोहली सबसे जल्दी 10 हजार रन पूरे करने वाले भारतीय क्रिकेटर बन गए हैं। उन्होंने सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। ऐसे में विराट की पत्नी अनुष्का शर्मा की खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा। विराट की हर खुशी में शामिल होने वालीं अनुष्का ने इस खास दिन पर भी अपने पति को चियर किया। (यहां पढ़ें पूरी खबर)
'बाज़ार', 'काशी' और '5 वेडिंग्स' 26 अक्टूबर को होगी रिलीज, किसी की पहली फिल्म तो किसी का बॉलीवुड कमबैक
अक्टूबर का एक और शुक्रवार आने वाला है और हमेशा की तरह कुछ फिल्में दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार हैं। 26 अक्टूबर को तीन फिल्में सैफ अली खान की 'बाज़ार', शरमन जोशी की 'काशी: इन सर्च ऑफ गंगा' और राजकुमार राव की '5 वेडिंग्स' रिलीज होने वाली है। तीनों ही फिल्में बहुत अलग-अलग विषय पर बनी हैं। जानते हैं इन तीनों फिल्मों की कहानी, स्टार कास्ट के बारे में। यह पढ़कर शायद आपको समझ आ जाए कि आपको तीनों में से कौन सी फिल्म देखनी है। (यहां पढ़ें पूरी खबर)
इरफान खान शुरू नहीं करेंगे 'हिंदी मीडियम 2' की शूटिंग, दीवाली बाद लौट सकते हैं भारत
इरफान खान के प्रवक्ता ने यह साफ किया है कि एक्टर 'हिंदी मीडियम 2' की शूटिंग जल्द शुरू नहीं करने वाले हैं। हालांकि उनके प्रवक्ता ने कहा कि इरफान दीवाली के बाद भारत लौट सकते हैं। (यहां पढ़ें पूरी खबर)