Latest Bollywood News, November 23: बॉलीवुड के लिए आज का दिन खास है क्योंकि आज है फ्राइडे। शुक्रवार को फिल्में रिलीज होती हैं और आज अभिनेत्री प्रीति जिंटा और सनी देओल की फिल्म 'भैयाजी सुपरहिट' रिलीज हुई है। इस फिल्म के साथ प्रीति बॉलीवुड में कमबैक कर रही हैं। कई मुश्किलों के बाद यह फिल्म रिलीज हुई है। इस फिल्म में अरशद वारसी भी अहम किरदार में नजर आ रहे हैं।
इंडिया पहुंचे प्रियंका के हमसफर निक जोनस
बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा के अमरीकी ब्वॉयफ्रेंड निक जोनस शादी करने के लिए इंडिया पहुंच चुके हैं। कल रात को वो दिल्ली पहुंचे। प्रियंका आजकल दिल्ली में ही हैं, यहां वो अपनी फिल्म 'द स्काई इज पिंक' की शूटिंग कर रही हैं। जैसे ही निक यहां पहुंचे प्रियंका उनके साथ हो ली। सोशल मीडिया पर निक के साथ एक रोमांटिक तस्वीर शेयर करते हुए प्रियंका ने लिखा है- वेलकम होम बेबी।
Koffee With Karan 6: शाहिद कपूर और ईशान खट्टर पीएंगे करण जौहर के साथ कॉफी, देखें Photos
'कॉफी विद करण 6' में शाहिद कपूर अपने भाई ईशान खट्टर के साथ नजर आएंगे। करण जौहर, शाहिद और ईशान ने अपने-अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से सेट की तस्वीरें शेयर की। शाहिद 'कॉफी विद करण' में इसके पहले पांच बार आ चुके हैं। शो में वह ऐशा देओल, करीना कपूर खान, प्रियंका चोपड़ा, सोनाक्षी सिन्हा और पत्नी मीरा राजपूत के साथ आ चुके हैं।
शादी के बाद मेघना गुलजार की फिल्म से कमबैक करने वाली हैं दीपिका पादुकोण
दीपिका और रणवीर ने इटली के लेक कोमो में शादी कर ली। दोनों का बैंगलुरु में एक रिसेप्शन भी हो चुका है। अब दोनों मुंबई के रिसेप्शन की तैयारियां कर रहे हैं। रिसेप्शन के बाद दीपिका फिर से अपने फिल्मी करियर पर काम शुरू करेंगी।
दीपिका मेघना गुलजार की फिल्म में लीड रोल निभाती नजर आएंगी। मेघना गुलजार की यह फिल्म एसिड सरवाइवल लक्ष्मी अग्रवाल की कहानी पर बेस्ड है। इस फिल्म की शूटिंग मार्च 2019 में शुरू होगी। दीपिका के इस रोल के बारे में मेघना ने 'पद्मावत' की रिलीज के बाद ही कर दी थी। आपको बता दें 'पद्मावत' जनवरी 2018 में रिलीज हुई थी।
श्रीदेवी के निधन से अभी भी शॉक में जाह्नवी कपूर, कहा- बहुत बड़ी ट्रेजडी थी
जाह्नवी कपूर का मानना है कि साल 2018 उनके लिए मिले-जुले अनुभव लेकर आया क्योंकि इस साल उन्हें खुशी भी मिली और जिंदगी का सबसे बड़ा दुख भी मिला। जाह्नवी ने जुलाई में धड़क से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया, लेकिन इसके साथ ही ट्रेजडी यह थी कि फरवरी में उनकी मां श्रीदेवी का निधन हो गया था। यह ट्रेजडी सिर्फ उनके परिवार की ही नहीं बल्कि पूरे देश की थी।
रिलीज से पहले 2.0 पर चली सेंसर की कैंची
अक्षय कुमार की फिल्म 2.0 जल्द ही रिलीज होने वाली है। फिल्म में रजनीकांत और अक्षय कुमार जैसे बड़े सितारे दिखाई देंगे। फिल्म अभी से बहुत कमाई कर चुकी है। इसी बीच खबर आई हैं कि सेंसर बोर्ड ने फिल्म में कुछ बदलाव कराए हैं। फिल्म को रिलीज होने में सिर्फ एक हफ्ता बचा है। सेंसर बोर्ड ने फिल्म को ए सर्टिफिकेट देकर पास कर दिया है मगर इसके साथ कुछ बदलाव करने को भी कहा है। सेंसर बोर्ड ने फिल्म में कुछ शब्दों को म्यूट करा दिया है तो कुछ सीन्स में बदलाव करने के लिए कहा है। सेंसर बोर्ड ने टोटल 7 बदलाव कराए हैं। फिल्म में यूनिसेल शब्द को रिप्लेस कराने के साथ कुछ वियूअल भी ब्लर हुए हैं। फिल्म के एक सीन में पेट से मोबाइल फोन निकालते हुए दिखाया गया है जिसे ब्लर कराया गया है।
मुश्किल में फंसे फिल्ममेकर अनुराग कश्यप, सीबीआई करेगी पूछताछ
फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप मुश्किलों में घिर गए हैं। सीबीआई ने वित्तीय अनियमितताओं से जुड़े मामलों में फिल्ममेकर अनुराग कश्यप, दिबाकर बनर्जी, सन टीवी, यूएफओ मूवीज और नेशनल फिल्म डिवलप्मेंट कॉर्पोरेशन (एनएफडीसी) के खिलाफ शिकायत दर्ज की है। सीबीआई अब इस इन कंपनियों के प्रमुख और अनुराग, दिबाकर से पूछताछ करेगी। केंद्र सरकार की तरफ से कुछ महीने पहले ही सीबीआई की भ्रष्टाचार निषेध ने एनएफडीसी को बताया था कि वह जांच पड़ताल के लिए जरूरी दस्तावेज मुहैया काए। अब एचएफडीसी पर आरोप है कि उन्हीं के माध्यम से अनुराग कश्यप और दिबाकर बनर्जी ने वित्तीय अनियमितताओं को अंजाम दिया। सीबीआई की रिपोर्ट के मुताबिक एनएफडीसी ने यूएफओ मूवीज को 40 लाख रुपए और 62 लाख रुपए अनुराग कश्यप को अतिरिक्त राशि का भुगतान किया, जो उसके स्वयं के नियमों का उल्लंघन है। इसी तरह के भुगतान की शिकायत दिबाकर बनर्जी के खिलाफ भी मिली हैं। यह भी सामने आया है कि दोनों फिल्म निर्माताओं ने एनएफडीसी से संबंधित कार्यों से जो लाभ प्राप्त किया उसे अपने पास रख लिया। जबकि उस राशि को एनएफडीसी के साथ साझा करना था। हालांकि, अनुराग कश्यव एवं यूएफओ मूवीज ने आपने ऊपर लगे आरोपों को नकारा है और कहा है कि उन्होंने कोई गलत काम नहीं किया है।
चार गुना मजेदार होगी हाउसफुल 4
अभिनेता रितेश देशमुख का कहना है कि उनकी आगामी कॉमेडी फिल्म 'हाउसफुल 4' की शूटिंग मजेदार रही। यह पिछले फिल्मों की तुलना में चार गुना अधिक मजेदार थी। रितेश ने गुरुवार रात को फिल्म की पूरी टीम के साथ एक तस्वीर साझा की। इस तस्वीर के कैप्शन में उन्होंने लिखा, "'हाउसफुल 4' की शूटिंग पूरी हुई। इस श्रृंखला का प्रत्येक शॉट बहुत मजेदार रहा है। यह चार गुना अधिक मजेदार है।"
बोनी कपूर और जाह्नवी कपूर श्री देवी को याद कर हुए इमोशनल, देखिए तस्वीरें
गोवा में इन दिनों इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल चल रहा है। जहां आए दिन बड़ी हस्तियां जा रही हैं। इसी बची गुरुवार को जाह्नवी कपूर अपने पिता बोनी कपूर के साथ इस महोत्सव में पहुंची। जहां उन्होंने अपनी मां से जुड़ी कई बाते की। फिल्म फेस्टिवल में जाह्नवी ने अपनी मां श्री देवी की याद में लिखी एक कविता भी सुनाई। जिसके बाद बोनी कपूर और जाह्नवी कपूरे के साथ वहां बैठे सभी लोग इमोशनल हो गए। आपको बता दें इस कार्यक्रम में अर्जुन कपूर भी शामिल होने वाले थे मगर अपनी फिल्म के लुक टेस्ट की वजह से वहां नहीं पहुंच पाए। यहां पढ़िए पूरी खबर....
सनी देओल की फिल्म 'भैय्याजी सुपरहिट' की सफलता के लिए धर्मेद ने की कामना
सनी देओल की फिल्म भैय्याजी सुपरहिट आज रिलीज हो गई है। फिल्म में सनी देओल के साथ प्रीति जिंटा, अरशद वारसी, श्रेयस तलपड़े और अमीशा पटेल भी हैं। प्रीति जिंटा इस फिल्म से बॉलीवुड में वापसी कर रही हैं। फिल्म के रिलीज पर धर्मेंद ने अपने बेटे को फिल्म की सफलता की बधाई दी। धर्मेंद ने फिल्म की सफलता की कामना एक ट्वीट करके की।दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र का कहना है कि उन्हें फिल्म प्रचार के बारे में कोई जानकारी नहीं है। उन्होंने कहा कि वह बेटे सनी की अगली फिल्म 'भैय्याजी सुपरहिट' की सफलता की कामना करते हैं।
धर्मेद्र ने शुक्रवार को सनी देओल की एक तस्वीर साझा करते हुए ट्वीट कर कहा, "सनी, मेरा प्यारा बेटा, हमें फिल्म के 'प्रमोशन' की 'एबीसी' तक नहीं पता है। आपकी नई फिल्म 'भैय्याजी सुपरहिट' की सफलता की कामना करते हैं।"