Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. Latest Bollywood News Nov 14: दीपिका-रणवीर की शादी से, 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' का बॉक्स ऑफिस पर हाल तक

Latest Bollywood News Nov 14: दीपिका-रणवीर की शादी से, 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' का बॉक्स ऑफिस पर हाल तक

दीपिका और रणवीर का डी-डे आखिरकार आ ही गया है। ये रोमांटिक कपल आज इटली में सात फेरे लेने वाला है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : November 14, 2018 16:24 IST
Latest Bollywood News Nov 14
Latest Bollywood News Nov 14

Latest Bollywood News Nov 14: बॉलीवुड के लिए आज काफी बड़ा दिन है, लोगों के चहेते रणवीर सिंह और ब्यूटीफुल दीपिका पादुकोण आज शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। ​दीप-वीर की शादी तो है ही और क्या-क्या आज बॉलीवुड में ट्रेंडिंग में है ये हम आपको बताते हैं। आज हम आपको ठग्स ऑफ हिंदोस्तान के कलेक्शन के बारे में बताएंगे जो दिन ब दिन घटता जा रहा है। इसके अलावा सावधान इंडिया के 100 एपिसोड पूरे हो गए हैं, और भी बहुत कुछ है, शुरुआत हम दीपिका और रणवीर की न्यूज से ही करेंगे।

दीपिका और रणवीर सिंह आज होंगे एक, इमोशनल हुईं मस्तानी तो बाजीराव ने संभाला

दीपिका और रणवीर का डी-डे आखिरकार आ ही गया है। ये रोमांटिक कपल आज इटली में सात फेरे लेने वाला है। शादी में काफी तगड़ी सिक्योरिटी है लोगों के फोन जमा कर लिए गए हैं। शादी जहां है वहां किसी फेस्टिवल जैसा माहौल है। खबरों के मुताबिक दीपिका संगीत सेरेमनी के दौरान इमोशनल हो गईं, उनकी आंखों से आंसू बहने लगे, इस दौरान रणवीर उनके पास आए और उन्हें कसकर गले लगा लिया। यहां पढ़िए पूरी खबर

दीप-वीर ने 12 नवंबर को की सगाई

12 नवंबर को दोनों ने कोंकणी रीति रिवाज के साथ देर रात सगाई की है। इस रिपोर्ट के अनुसार ये 'फूल मुदी सेरेमनी' के लिए दीपिका के पिता बैडमिंटन चैंपियन प्रकाश पादुकोण ने रणवीर और उनके परिवार का स्वागत किया था। परंपरा के अनुसार दीपिका के पिता ने दूल्हे यानी  रणवीर सिंह को नारियल दिया। जिससे कि वह अपने पैर धोएं। इसके बाद दोनों कपल्स ने एक दूसरे से अंगूठी बदली। यहां पढ़िए पूरी खबर...

धनुष ने अनाउंस की अपनी नई फिल्म

अभिनेता-फिल्मकार धनुष ने मंगलवार को ट्विटर पर मारी सेल्वाराज की अगली फिल्म में काम करने की घोषणा की। इस तमिल फिल्म का नाम अभी तय नहीं हुआ है। सेल्वाराज समालोचकों द्वारा सराही गई फिल्म 'परीयेरुम पेरुमल' का निर्देशन कर चुके हैं। फिल्म जातिगत मुद्दों पर आधारित है। धनुष ने अपने ट्वीट में कहा कि आखिरकार उन्होंने यह फिल्म देख ली और इससे बेहद प्रभावित हुए। 

'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' का बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल

ठग्स ऑफ हिंदोस्तान ने पहले दिन 50.75 करोड़, दूसरे दिन 28.25 करोड़, तीसरे दिन 22.75 करोड़, चौथे दिन 17.25 कोड़, पांचवे दिन 5.50 करोड़ और छठे दिन 4.35 करोड़ का बिजनेस किया। इस फिल्म का कुल कलेक्शन 128.85 करोड़ हो गया है। बात करें तमिल और तेलुगू भाषा में फिल्म के कलेक्शन की तो फिल्म ने पहले दिन 1.50 करोड़, दूसरे दिन 1 करोड़, तीसरे और चौथे दिन 75 लाख, पांचवे दिन 50 लाख और छठे दिन 40 लाख का कलेक्शन किया है। तमिल-तेलुगू में फिल्म का कलेक्शन कुल 4.90 करोड़ हो गया है। हिंदी और अन्य भाषाओं को मिला दिया जाए तो फिल्म का कुल कलेक्शन 133.75 करोड़ हो गया है। यहां पढ़िए पूरी खबर... 

ऋतिक रौशन के घर के बाहर मनाई जा रही थी छठ पूजा, बालकनी में आए अभिनेता

मुंबई में रह रहे लोगों ने समुद्र किनारे ही इस पर्व का जश्न मनाया। ऐसे में इस शुभ अवसर पर अभिनेता ऋतिक रोशन ने अपने आसपास हो रही पूजा में छठ मैया से आशीर्वाद ले कर इस पर्व का जश्न मनाया। मुंबई में समुद्र तट के किनारे रहने वाले अभिनेता ने बताया कि वह इस अवसर पर हर साल समुद्र तट पर श्रद्धालुओं की विशाल भीड़ देखते आये है। हालांकि, जब से ऋतिक अपनी आगामी फिल्म सुपर 30 में  बिहारी कैरेक्टर की तैयारी कर रहे है, वह इस त्यौहार के महत्व को बेहतर तरीके से समझ चुके है। पढ़िए पूरी खबर

जेनिफर विंगेट का शो 'बेपनाह' होने जा रहा है ऑफ एयर

जेनिफर विंगेट और हर्षद चोपड़ा के फैन्स के लिए एक बुरी खबर है। उन्हें अब सीरियल बेपनाह में जेनिफर और हर्षद की केमिस्ट्री देखने को नहीं मिलेगी। जी हां कलर्स टीवी पर प्रसारित होने वाला सीरियल बेपनाह जल्द ही बंद होने जा रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक बेपनाह सीरियल को अदा खान के आने वाले सीरियल सितारा ने रिप्लेस किया है। यह सीरियल भी नागिन 3 की तरह एक काल्पनिक सीरियल है। इस सीरियल में अदा विष कन्या का रोल निभा रही हैं। इससे पहले भी अदा खान नागिन और नागिन 2 में मौनी रॉय के साथ नागिन का रोल कर चुकी हैं। बेपनाह के साथ कलर्स चैनल पर आने वाला शो सिलसिला प्यार का भी बंद होने जा रहा है।​ यहां पढ़िए पूरी खबर...

श्रद्धा कपूर ने शुरू की 'छिछोरे' की शूटिंग

अभिनेत्री श्रद्धा कपूर ने अपनी आगामी फिल्म 'छिछोरे' की शूटिंग शुरू कर दी है। फिल्म का निर्देशन नितेश तिवारी कर रहे हैं। श्रद्धा ने बुधवार को ट्विटर पर फिल्म की शूटिंग के प्रति अपने उत्साह को जताया। उन्होंने कहा, "वक्त आ गया है इसमें जुड़ने का..एक नए सफर की शुरुआत करने के लिए उत्साहित हूं। 'छिछोरे' में मेरा पहला दिन।"

फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत और वरुण शर्मा भी मुख्य भूमिका में हैं। यह फिल्म अगले साल 30 अगस्त को सिनेमाघरों पर दस्तक देगी। 'छिछोरे' का निर्माण नाडियाडवाला करेंगे और इसे फॉक्स स्टार हिंदी द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा।

जान्हवी से कॉम्प्टीशन पर बोलीं सारा अली खान

'केदारनाथ' से डेब्यू करने जा रही सारा अली खान से जब जान्हवी कपूर के साथ उनके कॉम्प्टीशन की बात पूछी गई तो उन्होंने कहा- नो प्रतियोगिता, कहने का मतलब यह है कि हम सभी यहां अपना-अपना काम करते हैं। हम किसी भी चीज को डिसाइड करने वाले कोई नहीं है। सारा ने कहा कि वह जाह्नवी की 'धड़क' देख चुकी हैं और उन्होंने काफी बेहतरीन काम किया है। मेरे साथ सभी को जाह्नवी का काम काफी पसंद आया है। मैं उम्मीद करती हूं मेरा काम भी लोगों को पसंद आए।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement