Latest Bollywood News May 8: बॉलीवुड की कौन-कौन सी खबरें आज ट्रेंडिंग लिस्ट में हैं, ये सारी जानकारी एक ही जगह देने के लिए हम आ गए हैं। यहां जानिए आज बॉलीवुड की ताजा खबरें कौन-कौन सी हैं। शुरुआत करते हैं सोनम कपूर और आनंद आहूजा की वेडिंग एनिवर्सरी की न्यूज से। आज सोनम और आनंद की शादी को एक साल हो गए हैं। ये जोड़ा आज अपनी पहली एनिवर्सरी मना रहा है।
आनंद आहूजा ने शू-सेल्फी शेयर करके अपनी बिलव्ड वाइफ सोनम को मैरिज एनिवर्सरी विश की है।
सलमान खान की फिल्म 'भारत' का 'शादी वाला गाना' Aithey Aa कल होगा रिलीज, शेयर की फोटो
सलमान खान(Salman khan) की आने वाली फिल्म 'भारत'(Bharat) 5 जून को ईद के मौके पर रिलीज होने जा रही है। फिल्म में सलमान खान के 5 अलग-अलग लुक नजर आने वाले हैं। जिसमें वह 18 साल के जवान लड़के से लेकर 70 साल के बूढ्ढे तक का रोल निभाते नजर आने वाले हैं। फिल्म का तीसरा गाना Aithey aa कल रिलीज होने वाला है।
गाने के कल रिलीज होने की जानकारी सलमान खान ने सोशल मीडिया पर गाने की एक फोटो शेयर करके दी है। सलमान खान ने फोटो शेयर करते हुए लिखा-शादी वाला गाना कल रिलीज होगा।
मानव कम्प्यूटर' शकुंतला देवी के रोल में दिखेंगी विद्या बालन
बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन अपनी अपकमिंग फिल्म में गणितज्ञ शकुंतला देवी का किरदार निभाएंगी। विद्या बालन ने ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी। ट्वीट करते हुए विद्या बालन ने लिखा- बड़ा दिन। मैथ जीनियस शकुंतला देवी का किरदार निभाने के लिए उत्साहित हूं। मानव कम्प्यूटर की सच्ची कहानी जानकर चकित हूं, एक छोटे शहर की लड़की जिसने दुनिया में तबाही मचा दी।
ऋषि कपूर को याद आए पुराने दिन, शेयर की पंचम दा के बर्थ डे की फोटो
पंचम दा के जन्मदिन ऋषि कपूर ने एक पुरानी फोटो शेयर की है। यह फोटो पंचम दा के बर्थ डे पार्टी की है। जिसमें वह अपने बॉलीवुड के दोस्तों के साथ गए थे। इस फोटो में ऋषि कपूर के साथ प्रेम नाथ, रंजीत, रंधीर कपूर, देव आनंद, शम्मी कपूर, नासिर हुसैन, पंचम दा नजर आ रहे हैं। इस फोटो को शेयर करने के साथ उन्होंने एक कहानी भी शेयर की। ऋषि कपूर ने फोटो शेयर करते हुए लिखा-स यह फोटो पंचम दा के बर्थ डे पर उनके घर में क्लिक की गई थी। मेरे पीछे जो जेंटलमैन है वह मन्ना डे नहीं बल्कि मेरे फेवरेट नसीर हुसैन साहब हैं। उस रात आशा भोसले जी ने हमारे लिए खाना बनाया था।
'बैंग-बैंग 2' को ऋतिक रोशन ने दी हरी झंडी
ऋतिक रोशन और कटरीना कैफ की फिल्म बैंग बैंग का सीक्वल बनने जा रहा है। बैंग बैंग 2 का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद करेंगे जिन्होंने प्रीक्वल का निर्देशन भी किया था। साल 2014 में रिलीज हुई फिल्म बैंग बैंग ने बॉक्स ऑफिस पर खास बिजनेस नहीं किया था।
वरुण धवन ने दोस्तों और फैमिली के साथ मनाया गर्लफ्रेंड नताशा दलाल का बर्थ डे, शेयर की वीडियो
वरुण धवन(Varun Dhawan) अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ पर्सनल लाइफ के लिए भी चर्चा में रहते हैं। हाल ही में नताशा दलाल(Natasha Dalal) ने अपना बर्थ डे मनाया है। नताशा को वरुण धवन ने कुछ अलग अंदाज में बर्थ डे विश किया है। देखिए वीडियो-
'पटियाला बेब्स' की अशनूर कौर ने 10वीं में हासिल किए 93%, मेकअप रूम में करती थीं पढ़ाई
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की छोटी नायरा इस बार 10वीं में थीं। पटियाला बेब्स में लीड रोल प्ले कर रही अशनूर ने बोर्ड के एग्जाम में 90 परसेंट से ज्यादा स्कोर कर लिया। हेक्टिक शूटिंग शेड्यूल के बीच अशनूर मेकअप रूम में पढ़ती थी।