Tuesday, January 14, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. Latest Bollywood News May 18: भारत में कटरीना कैफ के लुक से लेकर हिना खान की फिल्म lines के पोस्टर लॉन्च तक की सारी खबरें

Latest Bollywood News May 18: भारत में कटरीना कैफ के लुक से लेकर हिना खान की फिल्म lines के पोस्टर लॉन्च तक की सारी खबरें

बॉलीवुड के गलियारों के अपडेट्स.....

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : May 18, 2019 21:03 IST
Latest bollywood News May 18
Latest bollywood News May 18

Latest Bollywood News May 18: सलमान खान और कटरीना कैफ की फिल्म भारत जल्द ही रिलीज होने जा रही है। फिल्म में सलमान खान के 5 अलग लुक दिखाए जाने वाले हैं। जिनके लिए प्रोस्थेटिक मेकअब का इस्तेमाल किया गया है। सिर्फ सलमान खान के लिए लुक के लिए नहीं बल्कि कटरीना कैफ के लिए लुक के लिए भी प्रोस्थेटिक मेकअप का इस्तेमाल किया गया है। टीवी एक्ट्रेस हिना खान की डेब्यू फिल्म lines का कांस फिल्म फेस्टिवल में पोस्टर लॉन्च किया गया है। साथ ही अनन्या पांडे अपनी दोस्त सुहाना खान के पिता शाहरुख खान को अपने दूसरे पिता की तरह मानती हैं।

सलमान खान ने हिना खान की Cannes कॉन्ट्रोवर्सी पर एडिटर पर साधा निशाना

Cannes Film Festival में हिना खान (Hina Khan) ने हाल ही में वॉक किया था। हिना के लुक की जहां तारीफ हुई थी, वहीं एक मैगज़ीन के एडिटर ने उनका मज़ाक उड़ाते हुए कहा था कि क्या Cannes अचानक चांदीवली स्टूडियो बन गया है। एडिटर के इस कमेंट पर अर्जुन बिजलानी, नकुल मेहता, करणवीर बोहरा, रिद्धी डोगरा, निया शर्मा सहित कई टीवी एक्टर्स ने आपत्ति जताई थी। अब सलमान खान ने भी इस मामले पर कमेंट किया है।

एरिका फर्नांडिस जल्द कहेंगी कसौटी जिंदगी के को अलविदा!

एकता कपूर (Ekta Kapoor) का शो 'कसौटी ज़िंदगी के' (Kasautti Zindagii Kay) टीआरपी चार्ट पर अपना कमाल लगातार दिखा रहा है। हाल ही में शो में कोमोलिका के रोल में दिखने वाली हिना खान ने शो को गुडबाय कहा था और अब लेटेस्ट रिपोर्ट की मानें तो प्रेरणा का रोल निभाने वाली एरिका फर्नांडिस (Erica Fernandes) पर शो छोड़ने वाली हैं। हालांकि इस बारे में कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है।

मलाइका अरोड़ा संग शादी पर बोले अर्जुन कपूर- मेरी उम्र के...

अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) और मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) की शादी की खबरें पिछले कुछ समय से चर्चा में हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि दोनों इस साल शादी के बंधन में बंध जाएंगे। हालांकि दोनों ही एक्टर्स पहले ही इन बातों का खंडन कर चुके हैं। मलाइका ने इस खबर को बकवास बताया था, वहीं अर्जुन का कहना है कि जब वह शादी करेंगे तो सबको पता चल जाएगा।

Malaal trailer: मिज़ान जाफरी और शर्मिन सहगल की दिखी इंटेंस लव स्टोरी

एक्टर जावेद जाफरी के बेटे मिज़ान जाफरी और संजय लीला भंसाली की भांजी शर्मिन सहगल की पहली बॉलीवुड फिल्म 'मलाल' का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है। यह एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म है। फिल्म में मिज़ान मराठी बोलने वाले शिवा के रोल में हैं, जिन्हें मुंबई में दूसरी जगह से आकर रहने वाले लोग पसंद नहीं हैं। वहीं, शर्मिन फिल्म में आस्था के रोल में हैं, जो उत्तर भारत से आकर शिवा के ही चॉल में रहती हैं।

सपना चौधरी ने मचाया धमाल 'दारु चढ़गी माइंड में' गाने पर लगाए ठुमके

सपना चौधरी(Sapna Choudhary) का डांस स्टेज पर धमाल मचा देता है। उनका डांस देखने के बाद फैन्स पागल हो जाते हैं। बीते कुछ समय ने सपना चौधरी ने स्टेड परफार्मेंस नहीं किया था। मगर अब वह वापिस लौट आई हैं। उनके स्टेड प्रोग्राम की एक वीडियो वारयरल हो रही है। जिसमें वह 'दारू चढ़गी माइंड में' गाने पर ठुमके लगाती नजर आ रही हैं।

De De pyaar De Box office Collection: अजय देवगन की कॉमेडी फिल्म ने पहले दिन कमाए इतने करोड़

अजय देवगन(Ajay Devgn), तब्बू(Tabu) और रकुल प्रीत सिंह(Rakul Preet Singh) की कॉमेडी फिल्म De de pyaar de रिलीज हो गई है। यह फिल्म 3100 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई थी। फिल्म में जिम्मी शेरगिल भी अहम किरदार में नजर आए हैं। फिल्म का पहले दिन का बॉक्स-ऑफिस कलेक्शन सामने आ गया है। फिल्म के बॉक्स-ऑफिस कलेक्शन की जानकारी ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने दी है।

'भारत' में सिर्फ सलमान खान नहीं बल्कि कटरीना कैफ के मेकअप में भी लगते थे इतने घंटे​

सलमान खान और कटरीना कैफ की फिल्म 'भारत' 5 जून को रिलीज होने जा रही है। फिल्म को अली अब्बास जफर ने डायरेक्ट किया ह। इस फिल्म में 1947 से लेकर 2010 तक की लाइफ दिखाई गई है। फिल्म में सलमान खान के 5 लुक नजर आने वाले हैं। वह 18 साल के जवान से लेकर 70 साल के बुढ्ढे का रोल निभाते नजर आने वाले हैं। अभी तक कटरीना कैफ के लुक के बारे में बताया नहीं गया है। मगर अब कटरीना कैफ के मेकअप के बारे में पता लगा है।

पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक कटरीना कैफ के लुक के लिए प्रोसथेटिक का इस्तेमाल किया जाता था। जिसमें 2 घंटे से ज्यादा का समय लगता था।

शाहरुख खान को अपने दूसरे पिता की तरह मानती हैं अनन्या पांडे

अनन्या पांडे फिल्म Student of the year 2 से बॉलीवुड में कदम रख चुकी हैं। अपनी पहली फिल्म के लिए अनन्या को लोगों का काफी प्यार मिला है। इसके साथ ही लोगों को अनन्या की एक्टिंग पसंद आई है। अनन्या पांडे बहुत खुश-मिजाज हैं। हाल ही में दिए इंटरव्यू में अपने क्रश कार्तिक आर्यन के बारे में बताया। साथ ही उन्होंने बताया वह अपनी बेस्ट फ्रेंड सुहाना खान के पिता शाहरुख खान को अपने दूसरे पापा की तरह मानती हैं।

हिना खान की आने वाली फिलम 'lines' का पोस्टर Cannes में हुआ लॉन्च

टीवी एक्ट्रेस हिना खान ने 72वें कांस फिल्म फेस्टिवल में डेब्यू किया है। टीवी इंडस्ट्री में सभी का दिल जीतने के बाद हिना बड़े पर्दे पर कदम रखने जा रही है। उनकी फिल्म Lines आने वाली है। जिसका पोस्टर कांस फिल्म फेस्टिवल में लॉन्च किया गया है।

हिना खान की फिल्म lines को राहत काजमी, तरीक खान और ज़ेबा साजिद ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म के पोस्टर में हिना खान बिल्कुल ही अलग अवतार में नजर आ रही हैं। हिना खान ने पोस्टर में ट्रेडिशयन ज्वैलरी पहनीं हुई है। उनके साथ ही बैकड्रॉप में नक्शा बना हुआ है। जिसे देखकर कहा जा सकता है कि फिल्म में कुछ राजनीतिक मुद्दा दिखाया जाने वाला है।

 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement