Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. Latest Bollywood News May 17: पंकज उधास के जन्मदिन से लेकर वरुण धवन के डांसर को 5 लाख रुपये देने तक की सारी खबरें

Latest Bollywood News May 17: पंकज उधास के जन्मदिन से लेकर वरुण धवन के डांसर को 5 लाख रुपये देने तक की सारी खबरें

बॉलीवुड के गलियारों के अपडेट्स...

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : May 17, 2019 18:26 IST
Latest Bollywood News May 17
Latest Bollywood News May 17

बॉलीवुड में रोजाना कई अपडेट्स आते रहते हैं। आज सिंगर पकंज उधास अपना 68वां जन्मदिन मना रहे हैं। उनके गाए गाने अभी भी लोगों की जुबान पर चढ़े हुए हैं। वरुण धवन ने एक डांसर के लिए 5 लाख रुपये दिए हैं। ईशान नाम के डांसर की डबल फ्लिप करते दौरान गर्दन में चोट आ गई है। फरहान खान ने अपनी आने वाली फिल्म तूफान की तैयारी शुरू कर दी है। वह इन दिनों बॉक्सिंग की तैयारी कर रही हैं। आइए आपको बॉलीवुड की बाकि खबरों के बारे में बताते हैं।

अनिल कपूर और शेखर कपूर मिस्टर इंडिया के 31 साल बाद फिर करेंगे साथ काम

फिल्ममेकर शेखर कपूर और एक्टर अनिल कपूर 'मिस्टर इंडिया' के 31 साल बाद एक बार फिर किसी प्रोजेक्ट में साथ काम करते नज़र आएंगे। शेखर ने अनिल के साथ अपनी तस्वीर शेयर करते हुए ट्वीट किया, "मिस्टर इंडिया 2 या किसी दूसरी फिल्म में साथ काम करने पर चर्चा कर रहा हूं। अनिल कपूर आप उन्हें बताइये।"

सृष्टि रोड संग रोमांस पर बोले रोहित सुचांती- हम दोस्ती से आगे नहीं जा सकते

'बिग बॉस 12' में सृष्टि रोड (Srishty Rode) और रोहित सुचांती (Rohit Suchanti) की दोस्ती काफी चर्चा में थी। रोहित ने शो के दौरान ही कह दिया था कि वह सृष्टि को पसंद करते हैं। सृष्टि ने शो से बाहर आने के बाद मनीष नागदेव संग अपनी सगाई तोड़ दी थी। इसके बाद कयास लगाए जाने लगे थे कि सृष्टि और रोहित डेट कर रहे हैं। हालांकि अब रोहित ने कहा है कि सृष्टि संग उनका रिश्ता दोस्ती से आगे नहीं बढ़ सकता।

टाइगर श्रॉफ ने बाइचुंग भूटिया बायोपिक की अफवाहों का किया खंडन, कहा- ऐसी कोई फिल्म नहीं कर रहा

कुछ दिनों से ऐसी खबरें आ रही थीं कि टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) फुटबॉलर बाइचुंग भूटिया (Baichung Bhutia) के बायोपिक में काम करेंगे। हालांकि टाइगर ने इन खबरों का खंडन किया है। डेक्कन क्रॉनिकल से बात करते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें इस फिल्म के लिए अप्रोच नहीं किया गया है। टाइगर ने अभी तक कोई भी बायोपिक नहीं की है।

Bharat Song Zinda Out:सलमान खान-कटरीना कैफ की फिल्म का नया गाना रिलीज़, अली अब्बास जफर के हैं लिरिक्स

सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म 'भारत' का एक और गाना 'ज़िंदा' रिलीज़ हो गया है। यह वही गाना है जो ट्रेलर में भारत की बचपन से लेकर जवानी तक की जर्नी के समय बैकग्राउंड में बजता है। गाने को अली अब्बास जफ़र ने लिखा है। यह अली का बतौर गीतकार पहला गाना है। गाना सुनकर लोगों में देशभक्ति की भावना जग जाएगी। म्यूजिक डायरेक्टर्स विशाल-शेखर ने भी अच्छा काम किया है।

टाइगर श्रॉफ की रेम्बो रीमेक अगले साल गांधी जयंती पर होगी रिलीज़

डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने इस साल और अगले साल गांधी जयंती की डेट अपनी फिल्मों के लिए लॉक कर ली है। इस साल 2 अक्टूबर को टाइगर श्रॉफ और ऋतिक रोशन स्टारर डांस फिल्म रिलीज़ होगी तो वहीं अगले साल 2 अक्टूबर को सिल्वेस्टर स्टेलॉन की रेम्बो का हिंदी रीमेक आएगा, जिसमें भी टाइगर लीड रोल में हैं। दो साल पहले Cannes Film Festival में इस फिल्म की अनाउंसमेंट हुई थी। यह फिल्म पिछले साल ही रिलीज़ होने वाली थी, लेकिन दूसरे प्रोजेक्ट के कारण इस फिल्म को टाल दिया गया था।

तनुश्री दत्ता ने किया खुलासा- नहीं मिली है नाना पाटेकर को क्लीन चिट, टीम फैला रही है झूठी अफवाह

बीते साल तनुश्री दत्ता ने नाना पाटेकर पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था।इस एफआईआर को दर्ज हुए 7 महीने हो चुके हैं मगर अभी तक पुलिस को कोई गवाह नहीं मिले हैं। तनुश्री दत्ता ने 2008 में आई फिल्म हॉर्न ओके प्लीज के दौरान इंटीमेट सीन करने के लिए कहा गया था। हाल ही में आई खबरों के मुताबिक नाना पाटेकर को पुलिस ने क्लीन चिट दे दी है क्योंकि उन्हें कोई गवाह नहीं मिला है। इस बात पर तनुश्री दत्ता ने जवाब दिया है।

फरहान अख्तर कर रहे हैं 'तूफान' की तैयारी, पंच करते हुए शेयर किया वीडियो

फरहान अख्तर अपनी आने वाली फिल्म तूफान की तैयारी शुरू कर दी है। वह इन दिनों बॉक्सिंग की प्रैक्टिस कर रहे हैं। फरहान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से पंचिंग बैग को पंच करते हुए वीडियो शेयर की है। 

आपको बता दें तूफान को राकेश ओम प्रकाश मेहरा डायरेक्ट करने वाले हैं। भाग मिल्खा भाग के बाद दोनों फिर एक साथ काम करते नजर आने वाले हैं। फिल्म के बारे में फरहान अख्तर पहले ही अनाउंस कर चुके हैं। यह फिल्म एक बॉक्सर की कहानी होने वाली है। 

वरुण धवन ने की घायल डांसर की मदद, इलाज के लिए दिए 5 लाख रुपये

वरुण धवन की फिल्म स्ट्रीट डांसर कुछ समय बाद रिलीज होने वाली है। वह बेहतरीन एक्टर के साथ एक अच्छे इंसान भी हैं। उन्होंने एक डांसर की मदद की है। मुरादाबाद के एक डांसर की मूव करते दौरान चोट लग गई थी। जिसकी मदद के लिए वरुण सामने आए हैं।

सोशल मीडिया पर मुरादाबाद के  एक डांसर ईशान की गंभीर रुप से घायल होने की फोटो वायरल हो रही है। ईशान का इलाज करने के लिए पैसों की जरुरत है जिसकी वजह से सोशल मीडिया पर यह पोस्ट शेयर किया जा रहा है। दरअसल डबल फ्लिप करते समय ईशान की गर्दन में चोट गई है। ईशान की चोट के बारे में पता लगने पर बाकि डांसर्स ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके उनके लिए पैसे इकठ्ठा शुरू कर दिया।

 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement