Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. latest Bollywood News May 10: आमिर खान के बेटी को बर्थ डे विश करने से लेकर, आयुष्मान खुराना की फिल्म के क्लैश होने तक की सारी खबरें

latest Bollywood News May 10: आमिर खान के बेटी को बर्थ डे विश करने से लेकर, आयुष्मान खुराना की फिल्म के क्लैश होने तक की सारी खबरें

बॉलीवुड के गलियारों के अपडेट....

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : May 10, 2019 9:28 IST
Latest bollywood News May 10- India TV Hindi
Latest bollywood News May 10

Latest Bollywood News May 10: आज आमिर खान की बेटी ईरा खान का बर्थ डे है। इस मौके पर आमिर खान ने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है। साथ ही उन्होंने ईरा के साथ अपनी पुरानी फोटो शेयर की है। साथ ही आयुष्मान खुराना की फिल्म 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' इन दो फिल्मों के साथ क्लैश होगी। वहीं कंगना रनौत ने ऋतिक रोशन के सुपर 30 की रिलीज डेट आगे बढ़ाने के पोस्ट पर रिएक्ट किया है। तो आइए आपको बॉलीवुड की कुछ खबरें बताते हैं।

आयुष्मान खुराना की फिल्म 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' इन दो फिल्मों के साथ होगी क्लैश

फिल्म 'शुभ मंगल सावधान' के मेकर्स ने हाल ही में फिल्म के सेकेंड पार्ट की अनाउंसमेंट की है। इस फिल्म का नाम 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' होने वाला है। इस फिल्म में भी आयुष्मान खुराना लीड रोल में नजर आएंगे।

आयुष्मान की यह फिल्म 2020 में वैलेंटाइन डे पर रिलीज होगी। इस दिन कार्तिक आर्यन और सारा अली खान की फिल्म और आदित्य रॉय कपूर और दिशा पाटनी स्टारर फिल्म मलंग भी रिलीज होने वाली है। यह तीन फिल्में 2020 के वैलेंटाइन डे पर क्लैश होगीं।

आमिर खान ने बेटी ईरा के बर्थ डे पर शेयर किया इमोशनल पोस्ट

मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान बॉलीवुड के बेस्ट एक्टर्स में से एक हैं। आमिर खान की बेटी ईरा का आज जन्मदिन है। ईरा के बर्थ डे पर आमिर खान ने एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है। 

आमिर खान ने ईरा के साथ अपनी एक पुरानी फोटो शेयर की है। इसके साथ ही उन्होंने अपनी बेटी के लिए एक प्यारा सा मैसेज शेयर किया है। आमिर खान ने फोटो शेयर करते हुए लिखा- 21वां जन्मदिन मुबारक हो ईरा। विश्वास नहीं होता तुम इतनी जल्दी बड़ी हो गई। तुम मेरे लिए हमेशा 6 साल की ही रहोगी। लव यू।

ऋतिक रोशन के 'सुपर 30' की रिलीज डेट टालने पर कंगना रनौत ने किया रिएक्ट

कंगना रनौत और राजकुमार राव की फिल्म मेंटल है क्या 26 जुलाई को रिलीज होने जा रही है। इसी हफ्ते एकता कपूर ने फिल्म की रिलीज़ डेट की अनाउंसमेंट की थी। इसी दिन ऋतिक रोशन की फिल्म सुपर 30 भी रिलीज होने वाली थी। मदर अब ऋतिक रोशन ने अपनी फिल्म की रिलीज डेट को आगे बढ़ाने की अनाउंसमेंट कर दी है। जिसके बाद कंगना रनौत ने ऋतिक रोशन के पोस्ट पर रिएक्ट किया है।

Sucker गाने के बाद जोनस ब्रदर्स की डॉक्यूमेंट्री Chasing Happiness में नजर आएंगी प्रियंका चोपड़ा, देखिए ट्रेलर

जोनस ब्रदर्स का साथ में आना इस साल का सबसे बड़ा कमबैक रहा है। निक जोनस, केविन जोनस और जो जोनस का साथ में गाना Sucker लोगों को बहुत पसंद आया है। अभी भी यह गाना टॉप में अपनी जगह बनाए हुए है। Sucker गाने में निक जोनस के साथ प्रियंका चोपड़ा नजर आई थीं। अब जोनस ब्रदर्स पर बनने जा रही डॉक्यूमेंट्री में भी प्रियंका चोपड़ा नजर आने वाली हैं।

चुनाव प्रचार के दौरान सनी देओल को फैन ने बोनट पर चढ़ किया किस, दिया ऐसा रिएक्शन

बॉलीवुड के कई सेलिब्रिटी राजनीति में कदम रख चुके हैं। अपनी एक्टिंग से सभी का दिल जीतने वाले सनी देओल भी राजनीति में कदम रख चुके हैं। सनी देओल गुरदासपुर से चुनाव लड़ने वाले हैं। जिसके लिए वह इन दिनों प्रचार में व्यस्त हैं। सनी देओल के रोड शो के दौरान उनकी फैन ने उन्हें किस कर लिया।

दरअसल सनी देओल इन दिनों पंजाब में कैम्पेन कर रहे हैं। जहां की वीडियो वायरल हो रही हैं। बुधवार के रोड शो की एक वीडियो वायरल हो रही है जिसमें एक महिला सनी देओल के गालों पर किस करती नजर आ रही है।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement