Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. Latest Bollywood News July 5: 'साहो' फिल्म के सॉन्ग टीज़र से लेकर नुसरत जहां के रिसेप्शसन तक की सारी खबरें

Latest Bollywood News July 5: 'साहो' फिल्म के सॉन्ग टीज़र से लेकर नुसरत जहां के रिसेप्शसन तक की सारी खबरें

Latest Bollywood News July 5: बॉलीवुड अभिनेत्री सुष्मिता सेन के बॉटल कैप चैलेंज से लेकर नुसरत जहां के रिसेप्शन तक की सारी खबरें आपको यहां मिलेंगी।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : July 05, 2019 12:20 IST
Latest Bollywood News July 5
Latest Bollywood News July 5

Latest Bollywood News July 5: बॉलीवुड की आज की टॉप खबरें कौन-कौन सी हैं, ये बताने के लिए हम हाजिर हो गए हैं। आज आपके लिए नुसरत जहां के कोलकाता रिसेप्शन से लेकर अनुपम खेर दिशा पाटनी और सुष्मिता सेन समेत कई सारी खबरें हैं। शुरुआत करते हैं प्रभास की फिल्म साहो के लेटेस्ट सॉन्ग टीज़र से-

प्रभास और श्रद्धा कपूर की फिल्म 'साहो' के पहले गाने का टीज़र रिलीज!

साउथ सुपरस्टार प्रभास (Prabhas) और बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) की फिल्म 'साहो' (Saaho) अपनी घोषणा के साथ ही चर्चा में है। इस फिल्म के पोस्टर और टीज़र ने लोगों को उत्सुक कर दिया था और अब इस फिल्म के पहले गाने के टीज़र ने लोगों की उत्सुकता और बढ़ा दी है। इस गाने में श्रद्धा कपूर और प्रभास रोमांस करते नजर आएंगे। निर्माताओं ने फ़िल्म के पहले गाने का टीज़र रिलीज कर दिया है। यहां देखिए टीज़र-

नुसरत जहां का शानदार रिसेप्शन

गुरुवार की रात नुसरत ने कोलकाता में शादी का ग्रैंड रिसेप्शन दिया, जिसमें पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी समेत कई बड़ी हस्तियां शामिल हुईं। नुसरत जहां के लुक की बात करें वह महरून और गोल्डन कलर के लहंगा चुनरी में एक दम नई नवेली दुल्हन के अवतार में नज़र आईं। इस लुक में वह काफी खूबसूरत नजर आ रही थी। इस लुक के साथ नुरसत ने आउटफिट्स से मैचिंग करते हुए गोल्डन-महरुन कुंदन ज्वैलरी पहनी। जिसमें उन्होंने मांग टीका, नथ, हैवी ईयररिंग्स के साथ रानी हार सहित कई नेकलस पहने हुए नजर आईं।

सुष्मिता सेन ने ब्वॉयफ्रेंड और बेटियों संग लिया Bottle Cap Challenge

सुष्मिता सेन ने अपने ब्वॉयफ्रेंड रोहमन शॉल और बेटियों के साथ बॉटल कैप चैलेंज लिया। सुष्मिता सेन ने ये वीडियो खुद इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। देखिए दिलचस्प वीडियो-

क्या आप जानते हैं दिशा पाटनी और टाइगर श्रॉफ में से कौन भरता है डिनर डेट्स के बिल?

टाइगर श्रॉफ  और दिशा पाटनी अक्सर डेट्स पर जाते रहते हैं, यह पूछे जाने पर कि दोनों में से डिनर का बिल कौन भरता है, टाइगर ने इसका बड़ा ही सूझ बूझ वाला जवाब दिया है। टाइगर ने बताया कि दोनों अक्सर फ्रेंडली डेट पर साथ जाते हैं और ज्यादातर टर्न के हिसाब से पे करते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि ज्यादातर वो ही बिल पे करते हैं लेकिन बाद में दोनों ने मिलकर ये डिसाइड किया कि साथ मिलकर दोनों बिल पे करेंगे। टाइगर ने यह भी कहा कि ज्यादातर वो दिशा को मनाकर खुद बिल भर देते हैं लेकिन दिशा को ये बात अच्छी नहीं लगती है। इसलिए हमने ये शुरू किया कि हम अब बारी बारी से बिल भरेंगे। हालांकि अभी भी ज्यादातर वो ही बिल भर देते हैं।

हर फिल्म की कामयाबी कॉमर्स से परिभाषित नहीं हो सकती : अनुपम खेर

दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर, जो 'वन डे : जस्टिस डिलीवर्ड' में नजर आएंगे, का कहना है कि बॉक्स ऑफिस के नंबरों से परे एक अच्छी कहानी को सेलीब्रेट करने के लिए दर्शकों का पर्याप्त विकास हुआ है। सिनेमा के बदलते व्यापार जहां ऐसी कई सारी फिल्में हैं जो थिएटर पर अच्छा व्यवसाय नहीं कर पाती है, लेकिन ओटीटी प्लेटफॉर्म पर उन्हें काफी सराहा जाता है, इस पर उनका क्या विचार है? अनुपम ने कहा, "मुझे लगता है कि पिछले दो सालों में यह सबसे अच्छी चीज हुई है..जो फिल्म निर्माताओं और हम जैसे कलाकारों के लिए बहुत बढ़िया है। दर्शक इंटेलीजेंट कहानियां देखना चाहते हैं और हर फिल्मों की सफलता को बॉक्स ऑफिस के नंबरों से परिभाषित नहीं किया जा सकता।"

ऋतिक रोशन ने टीचर्स को 'नेशन-बिल्डर' कहते हुए किया ट्वीट, यूनिवर्सटीज और टीचर्स ने सुपरस्टार को कहा शुक्रिया

अभिनेता ऋतिक रोशन अपनी अपकमिंग मूवी सुपर 30 में आनंद कुमार नाम के टीचर की भूमिका प्ले कर रहे हैं। इस फिल्म के प्रचार के दौरान ऋतिक ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया इस पोस्ट में ऋतिक ने सभी शिक्षकों के प्रयास और महत्व पर रोशनी डाली, जो न केवल हर व्यक्ति के भविष्य की नींव है, बल्कि सही मायनों में हमारे समाज और देश के भविष्य के राष्ट्र निर्माता हैं। ऋतिक रोशन ने के ट्वीट से टीचर्स बहुत खुश हुए और उन्होंने अभिनेता के प्रति अपना आभार व्यक्त किया है।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement