Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. latest Bollywood New Jan 2: सलमान खान के कपिल शर्मा के शो में जाने से लेकर 'गली बॉय' के पहले लुक तक की सभी खबरें

latest Bollywood New Jan 2: सलमान खान के कपिल शर्मा के शो में जाने से लेकर 'गली बॉय' के पहले लुक तक की सभी खबरें

बॉलीवुड के गलियाों की कुछ खास खबरें.....

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : January 02, 2019 11:03 IST
latest Bollywood New Jan 2
Image Source : INSTAGRAM latest Bollywood New Jan 2

latest Bollywood News Jan 2: बॉलीवुड में आए दिन कुछ ना कुछ नया होता रहता है। कभी कोई फिल्म रिलीज होती है तो कभी किसी की कुछ तस्वीरें सामने आती हैं। आज भी कुछ ऐसा ही है। सलमान खान इस हफ्ते कपिल शर्मा के शो में नजर आने वाले हैं। जहां उन्होंने अपनी शादी ना होने के पीछे की वजह संजय दत्त को बताया है। इसके साथ ही रणवीर सिंह और आलिया भट्ट ने अपनी आने वाली फिल्म गली बॉय का पहला लुक जारी कर दिया है। इसके साथ ही बिग बॉस 12 की विजेता दीपिका ने श्रीसंत के लिए एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है। इसके अलावाल भी आज बॉलीवुड में कई खबरे हैं।

शादी को लेकर सलमान खान ने कपिल शर्मा के शो में किया खुलासा, कहा- संजय दत्त की वजह से नहीं की शादी

कपिल शर्मा(Kapil Sharma) के इस हफ्ते टेलिकास्ट होने वाले एपिसोड में सलमान खान(Salman Khan) नजर आने वाले हैं। शो में सलमान खान और कपिल शर्मा काफी मस्ती करते नजर आने वाले हैं। शो के टेलिकास्ट होने से पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें सलमान खान ने बताया है कि आखिर क्यों उन्होंने अभी तक शादी नहीं की है। सलमान खान के शादी ना करने की पीछे का कारण संजय दत्त(Sanjay Dutt) भीं हैं।

सलमान खान ने कपिल शर्मा के शो में अपने और संजय दत्त का एक किस्सा सुनाया। सलमान ने बताया कि एक बार संजय दत्त उन्हें शादी करने की सलाह दे रहे थे कि उन्हें शादी कर लेनी चाहिेए, उसी बीच उनकी पत्नी का फोन बार-बार आने लगा। जिसके बाद संजय दत्त वहां से चले गए। जिससे सलमान खान को समझ आ गया कि शादी करना कितना मुश्किल है। यहां पढ़िए पूरी खबर......

Big boss 12: दीपिका कक्कड़ ने भाई श्रीसंत के लिए शेयर किया एक इमोशनल पोस्ट

बिग बॉस 12(Bigg boss 12) का फिनाले हो चुका है और इस शो की ट्राफी दीपिका कक्कड़(Dipika Kakar) इब्राहिम अपने नाम कर चुकी हैं। श्रीसंत और दीपिका दोनों ही फिनाले में पहुंचे थे। श्रीसंत फर्स्ट रनरअप रहे हैं। दीपिका श्रीसंत को अपना भाई मानती हैं। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से श्रीसंत के लिए एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है। 

दीपिका ने अपनी और श्रीसंत की फोटो शेयर करते हुए लिखा- सबसे ज्यादा गर्व का पल। क्योंकि श्रीपिका टॉप 2 कंटेस्टेंट थे। थैंक्यू भाई मेरे साथ रहने के लिए। चाहे कैसी भी परिस्थिति गो हम दोनों हमेशा एक-दूसरे के साथ रहे। ये हमारी सबसे बड़ी ताकत थी। घर में आपके साथ बिताए हुए पल याद कर रही हूं। मैं अभी और हमेशा आपकी बहन रहूंगी। यहां पढ़िए पूरी खबर.....

Gully Boy First Look: रणवीर सिंह और आलिया भट्ट ने शेयर किया अपना लुक, देखें तस्वीरें

रणवीर सिंह (Ranveer singh)और आलिया भट्ट(Alia Bhatt) इस साल फिल्म में पहली साथ नजर आने वाले हैं। दोनों जोया अख्तर की फिल्म 'गली बॉय' में नजर आने वाले हैं। यह फिल्म एक स्ट्रीट रैपर की कहानी है। मंगलवार को रणवीर सिंह ने फिल्म का पहला पोस्टर शेयर किया था। मंगलवार को पहला पोस्टर शेयर करने के बाद आज रणवीर और आलिया ने अपने लुक की तस्वीर शेयर की है।

आलिया और रणवीर ने दो तस्वीरें शेयर की हैं। एक फोटो में दोनों एक ही ईयरफोन से म्यूजिक सुनते नजर आ रहे हैं। साथ ही इस फोटो में आलिया हिजाब पहनी नजर आ रही हैं। यहां पढ़िए पूरी खबर.....

Box office: चीन में भी फैन्स की उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाई आमिर खान की फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान'

अमिताभ बच्चन(Amitabh bachchan) और आमिर खान(Aamir Khan) की फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' चीन में कुछ कमाल नहीं दिखा पाई है। भारत में ही नहीं बल्कि चीन में भी यह लोगों की उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पा रही है। भारत में यह फिल्म 8 नंवबर को रिलीज हुई थी। फिल्म को पहले दिन बंपर ओपनिंग मिली थी मगर उसके बाद इस फिल्म की कमाई गिरती नई और यब एक फ्लॉप फिल्म साबित हुई। ठग्स ऑफ हिंदोस्तान के भारत में रिलीज होने के कुछ महीनों बाद आमिर खान और यशराज फिल्म ने 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' चीन में रिलीज करने का फैसला लिया था क्योंकि आमिर खान की चीन में अच्छी फैन फॉलोइंग है। मगर फिल्म वहां भी कुछ कमाल नहीं दिखा पाई है। यहां पढ़िए पूरी खबर.....

अजय देवगन की फिल्म 'तानाजी: द अनसंग वॉरियर' का पहला लुक आया सामने 

अजय देवगन(Ajay devgan) की फिल्म 'तानाजी: द अनसंग वॉरियर' का पहला लुक सामने आ गया है। पोस्ट में अजय देवगन हाथ में तलवार लिए योद्धा जैसे नजर आ रहे हैं। फिल्म के डायरेक्टर ओम राउत ने ट्विटर पर सभी को नए साल की शुभकामनाएं देते हुए इस फिल्म का पहला पोस्टर शेयर किया है। फिल्म में अजय देवगन तानाजी मालुसरे की भूमिका में नजर आने वाले हैं। इसमें अजय का काफी शानदार किरदार देखने को मिलेगा।  अजय देवगन की फिल्म तानाजी: द अनसंग वॉरियर 22 नवंबर 2019 को रिलीज होने वाली है। तानाजी छत्रपति शिवाजी की सेना के जनरल थे। वह 1670 में सिंघाड़ में हुए युद्ध के लिए जाने जाते हैं। जिसमें वह मुगलों के खिलाफ लड़े थे। यहां पढ़िए पूरी खबर....

कादर खान को याद कर इमोशनल हुईं रवीना टंडन, कहा-कॉमेडी देख हैरान रह जाती थी

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता कादर खान(Kader Khan) ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। कॉमेडी में सबकों मात देने वाले कादर खान को सभी याद कर रहे हैं। कादर खान के निधन पर रवीना टंडन(Raveena Tondon) ने एक इमोशनल पोस्ट भी शेयर किया है। कादर खान और रवीना टंडन बहुत सी फिल्मों में साथ में काम कर चुके हैं। दिवंगत दिग्गज अभिनेता कादर खान के साथ 'दुल्हे राजा', 'आतिश : फील द फायर' और 'मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी' जैसी फिल्मों में काम कर चुकीं अभिनेत्री रवीना टंडन का कहना है कि वह हमेशा उनकी कॉमिक टाइमिंग पर हैरान रह जाती थीं। यहां पढ़िए पूरी खबर.....

बॉलीवुड की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement