Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. Latest Bollywood News 3 May: नरगिस दत्त की पुण्यतिथि से लेकर सलमान खान के नाम पर फर्जीवाडा तक की सारी खबरें

Latest Bollywood News 3 May: नरगिस दत्त की पुण्यतिथि से लेकर सलमान खान के नाम पर फर्जीवाडा तक की सारी खबरें

शाहरुख खान की हनीमून कहानी से लेकर दिशा का SOTY2 ट्रेलर पर रिएक्शन तक की सारी खबरें

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : May 03, 2019 18:38 IST
Bollywood latest news
Bollywood latest news

Latest Bollywood News 3 May: शाहरुख खान की हनीमून कहानी  शेयर कि कैसे पैसे की के कारण वह अपनी पत्नी गौरी को पेरिस नहीं ले जा पाएं। वहीं टाइगर श्रॉफ ने किया खुलासा कि दिशा को SOTY2 ट्रेलर पर कैसा था रिएक्शन। इसके अलावा सुहाना खान की स्माइल करती हुए एक तस्वीर वायरल तक की मनोरंजन जगत की सारी खबरें..

आमिर खान की बहन निखत बॉलीवुड में फिल्म 'सांड की आंख' से रखने जा रही हैं कदम, जानिए कौन हैं निखत खान

तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर लंबे समय से उत्तर प्रदेश के एक गांव में अपनी आने वाली फिल्म सांड की आंख की शूटिंग कर रही थीं। फिल्म की शूटिंग अब खत्म हो चुकी है। सांड की आंख फिल्म की कहानी दो उम्रदराज शार्प शूटर चंद्रो और प्रकाशी तोमर के जीवन पर बनाई गई है। फिल्म को अनुराग कश्यप को-प्रोड्यूस कर रहे हैं। फिल्म में तापसी और भूमि के अलावा भी कई किरदार अहम भूमिका निभाते नजर आने वाले हैं। इनमें से एक आमिर खान की बहन निखत खान भी हैं।

'भाबीजी घर पर हैं' में इस दिन से नजर आने वाली हैं सौम्या टंडन

'भाबीजी घर पर हैं' की गोरी मेम उर्फ सौम्या टंडन लंबे समय से शो में नजर नहीं आ रही हैं। वह इन दिनों मैटरनिटी लीव पर चल रही हैं। सौम्या टंडन ने 14 जनवरी 2019 को बेबी बॉय मीरान को जन्म दिया है। पिछले कुछ समय से खबरें आ रही हैं कि सौम्या जल्द ही शो में वापसी करने वाली है। 

रिपोर्ट्स के मुताबिक सौम्या शो के प्रोड्यूसर्स से बात कर रही हैं। सीरियल में सौम्या के पति का किरदार निभाने वाले आसिफ शेख ने गोरी मेम की वापसी की पुष्टि की है। आसिफ ने बताया है कि अगले हफ्ते से सौम्या टंडन शो में नजर आने वाली हैं। उन्होंने शो की शूटिंग भी शुरू कर दी है।

फिल्म 'ड्रीमगर्ल' के लिए आयुष्मान खुराना को 3 लोग मिलकर पहनाते हैं साड़ी

आयुष्मान खुराना इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ड्रीम गर्ल की शूटिंग कर रहे हैं। इस फिल्म में वह एक लड़की का किरदार निभाते नजर आने वाले हैं। फिल्म में वह पूरे समय साड़ी पहने नजर आने वाले हैं। साड़ी पहनने के लिए आयुष्मान खुराना को 3 लोगों की जरुरत पड़ती है। आयुष्मान ने इस बारे में खुद बताया है।

आयुष्मान खुराना ने एक इंटरव्यू में ड्रीम गर्ल में अपने किरदार को लेकर कई खुलासे किए हैं। आयुष्मान ने बताया- यह कहानी एक लड़के की है जो हमेशा साड़ी पहनता है। उन्होंने बताया साड़ी पहनना आसान नहीं होता है। मुझे तीन लोग मिलकर साड़ी पहनाते हैं। 

ऋषि कपूर ने पहली बार कबूली कैंसर से ग्रसित होने की बात, कहा- 2 महीने बाद आएंगे भारत

एक्टर ऋषि कपूर ने आखिरकार अपनी बीमारी को लेकर चुप्पी तोड़ दी है। ऋषि कपूर ने अपने कैंसर से ग्रसित होने पर बात की है। जब वह न्यूयॉर्क इलाज कराने गए थे तब उन्होंने कैंसर से ग्रसित होने की खबरों से साफ इंकार कर दिया था। मगर अब उन्होंने यह बात कबूल की है कि वह कैंसर से ग्रसित थे और कैंसर फ्री हैं। ऋषि कपूर ने एक इंटरव्यू में अपने कैंसर की जंग के बारे में बताया है।

डैकेन क्रोनिकल को दिए इंटरव्यू में ऋषि कपूर ने बताया- मेरा आठ महीने का इलाज 1 मई से यूएस में शुरू हुआ था। लेकिन भगवान की कृपा थी मुझ पर और अब मैं कैंसर फ्री हूं।

पुण्यतिथि:  जानें आखिर क्या है नरगिस दत्त और सुनी दत्त की लव स्टोरी

बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त की मां नरगिस दत्त बॉलीवुड की सबसे चगहेती अभिनेत्रियों में एक थी। आज य़ानी 3 मई को उनकी पुण्यतिथि मनाई जाती है। नरगिस दत्त ऐसी अभिनेत्रियों में से है। जिन्होंने हिंदी सिनेमा में अपनी एक अलग ही पहचान बनाई। इसके साथ ही राज्यसभा लेकर पद्मश्री तक के अवॉर्ड पाने वाली पहली अभिनेत्री थीं। जानें उनके बारें में कुछ खास बातें।

टाइगर श्रॉफ ने किया खुलासा, स्टूडेंट ऑफ ईयर 2 का ट्रेलर देखकर उनकी गर्लफ्रेंड दिशा पटानी का कैसा था रिएक्शन?

आपको बता दें कि टाइगर काफी वक्त से दिशा पटानी को डेट कर रहे हैं। एक रेडियो शो में बातचीत के दौरान टाइगर से पूछा गया कि क्या दिशा पटानी से ट्रेलर देखा है? अगर दिशा है तो उनका क्या रिएक्शन था। इस बात पर टाइगर ने कहा कि उन्हें यह बहुत पसंद आया। जब यह ट्रेलर रिलीज हुआ था तो उन्होंने मुझे मैसेज किया। उन्होंने मुझे एक क्लैप इमोजी भेजा और एक लाइटनिंग बोल्ट इमोजी भी।

शाहरुख खान ने शेयर की अपने हनीमून की कहानी, गौरी को पेरिस बोलकर ले गया था दार्जिलिंग

शाहरुख खान(Shah rukh khan ) और गौरी खान(Gauri Khan) अपनी लव लाइफ के कारण हमेशा सुर्खियों में रहते हैं। गौरी खान ने शाहरुख खान के स्ट्रगल के सयम पूरा साथ दिया था। वह हमेशा शाहरुख के साथ कदम से कदम मिलाकर साथ चली हैं। अब शाहरुख खान ने एक अवॉर्ड फंक्शन के दौरान अपने हनीमून का एक किस्सा शेयर किया है।  

खुले बाल... खिलखिलाती हंसी, सुहाना की ये नई फोटो बनी इंटरनेट सेंसेशन, VIRAL PHOTOS

शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की बेटी सुहाना खान (Suhana Khan) की फैन फॉलोइंगि किसी स्टार से कम नहीं है। सुहाना ने भले ही अभी बॉलीवुड में की दुनिया में कदम ना रखा हो लेकिन उनकी लोकप्रिता किसी भी हीरोइन से कम नहीं है। आलम ये है कि सुहाना की जो भी फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की जाती है वो वायरल हो जाती है। कभी दोस्तों के साथ पार्टी तो कभी पापा के मस्ती, सुहाना की एक मुस्कुराहट पर सबकी नजर ठहर जाती है।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement