नई दिल्ली: हम इंडियन्स फिल्म के बिना नहीं रह सकते हैं। बॉलीवुड देखते हुए हम बड़े हुए हैं। भारत में हर शुक्रवार एक फिल्म रिलीज होती हैं और फैंस बड़ी संख्या में हर हफ्ते सिनेमा हॉल में अपने पसंदीदा स्टार को देखने पहुंचते हैं। लेकिन अब इंडियन सिनेमा में कई तरह के प्रयोग हो रहे हैं और लोग नई तरह की फिल्में देखना भी पसंद करते हैं। लव स्टोरी और लव ट्रायंगल ते अलावा इंग्लिश विंग्लिश, न्यूटन, पिंक, क्वीन और अक्टूबर जैसी फिल्में भी पसंद की जा रही हैं।
हेक्टिक शेड्यूल और लाइफस्टाइल की वजह से कभी-कभी हम अपनी पसंदीदा फिल्में मिस कर देते हैं। लेकिन आजकल लोगों के लिए काफी आसान है अपनी मिस की हुई फिल्में ऑनलाइन देखना। कई सारी साइट्स अच्छी क्वालिटी में लेटेस्ट फिल्में उपलब्ध कराती हैं। अगर आप कन्फ्यूज हैं कि किस साइट से ऑनलाइन मूवीज डाउनलोड की जाए तो आप बिल्कुल सही जगह आए हैं।
YouTube
वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म यूट्यूब में कई सारी फिल्में, वीडियोज, गाने, ट्रेलर और डॉक्यूमेंट्री वगैरह बिना किसी चार्ज के देख सकते हैं। कई अच्छी क्वालिटी में यहां फिल्में उपलब्ध होती हैं। हालांकि ज्यादा नई फिल्में आपको यूट्यूब पर नहीं मिलेंगी लेकिन कई पुरानी फिल्में आप HD क्वालिटी में देख सकते हैं।
Amazon Prime Video
अमेजॉन प्राइम वीडियो में हॉलीवुड और बॉलीवुड फिल्मों का भंडार है। कई सारे टीवी शो भी यहां उपलब्ध हैं। यह 30 दिन तक फ्री ट्रायल देता है, अगर आपको कंटेंट अच्छा लगता है तो आप आगे यह 1000 रुपये में अमेजॉन प्राइम का पैक खरीद सकते हैं और तमाम लेटेस्ट फिल्में एचडी क्वालिटी में देख सकते हैं। रिलीज के महीने भर के अंदर यहां तमाम लेटेस्ट फिल्में आ जाती हैं।
Netflix- Bollywood Movies
अमेरिकन एंटरटेनमेंट कंपनी नेटफ्लिक्स में भी आप तमाम हॉलीवुड और बॉलीवुड फिल्में देख सकते हैं। यहां आप तमाम टीवी शो और नेटफ्लिक्स के शो देख सकते हैं। भारत में यह सर्विस साल 2016 में आई। यहां हिंदी फिल्मों का भी भंडार है। यह सर्विस चार्जेबल होती है।
Hotstar- Latest Hindi Movies
जो बिना पैसे खर्च किए लेटेस्ट फिल्में देखना चाहते हैं उनके लिए हॉटस्टार बढ़िया ऑप्शन है। यहां आपक नई पुरानी फिल्मों के साथ कई टीवी शो भी देख सकते हैं। यहां आपको स्टार प्लस के वो तमाम पुराने शोज भी देखने को मिल जाएंगे जो आपने बचपन में देखा है। हॉटस्टार कोई पैसे चार्ज नहीं करता। यहां एचडी क्वालिटी में फिल्में उपलब्ध हैं। आपको बस हॉटस्टार पर खुद को रजिस्टर करना होगा।
Eros Now- Best Of Bollywood Movies
आप हिंदी और रीजनल फिल्में देखने के लिए एरोज नाउ की वेबसाइट पर विजीट कर सकते हैं। यहां आपको टीवी शो म्यूजिक वीडियो के साथ एचडी क्वालिटी में फिल्में देखने को मिलेंगी। अगर आप सब्सक्रिप्शन नहीं लेंगे तब भी आपको लिमिटेड कंटेंट देखने को मिलेंगे। कई सारे प्लान भी उपलब्ध हैं जो आप कम दामों में ले सकते हैं।
iTunes-Bollywood Movies Download
आप एपल आईट्यून सर्विस के जरिए रेंट पर मूवी ले सकते हैं। यहां आप फिल्में खरीद भी सकते हैं। यहां आपको कई बॉलीवुड, मराठी और बेंगाली फिल्मों का भंडार मिलेगा।
Spuul- Bollywood Movies Download
सिंगापुर बेस्ड मूवी पोर्टल Spuul में आपको कई सारी बॉलीवुड फिल्में देखने को मिलेंगे। अगर आप 90S किड हैं और अपने पसंदीदा सीरियल मालगुड़ी डेज, फौजी और देख भाई देख को मिस कर रहे हैं तो आप इस पोर्टल पर विजिट कर सकते हैं।
Muvizz- Free Movies
Muvizz थोड़ी अलग किस्म की साइट है। यहां आप कल्ट क्लासिक फिल्, डॉक्यूमेंट्रीज और शॉर्ट्स फिल्में उपलब्ध हैं। यहां आपको वो फिल्में मिलेंगे जो आपको और किसी साइट पर नहीं मिलेंगी। यहां कुछ फिल्में फ्री हैं तो कुछ आप सब्सक्रिप्शन लेकर देख सकते हैं।
Hooq
ये वार्नर ब्रदर्स का ज्वाइंट वेंचर है। इस साइट पर हॉलीवुड, बॉलीवुड और कई रीजनल फिल्में उपलब्ध हैं। यहां आपको 7 दिन का ट्रायल मिलेगा। उसके बाद आप नॉर्मल चार्ज के साथ फिल्में देख सकते हैं।
Hungama Movies
इस प्लेटफॉर्म पर कई सारी हिंदी फिल्में उपलब्ध हैं। यहां करीब 6500 हिंदी और रीजनल फिल्में देखने को मिलेंगी। किसी भी फिल्म का 10 मिनट आप फ्री में देख सकते हैं, उसके बाद आपको रजिस्टर करने को कहा जाएगा, जिसका चार्ज 330 रुपये प्रति महीना है।
How to download and watch Bollywood movies online?
ऊपर जो साइट्स हमने आपको बताई हैं वहां आपको ऑनलाइन मूवी देखने का ऑप्शन मिलेगा। आपको बस सर्च ऑप्शन में जाकर मूवी का नाम डालना है। अगर मूवी उपलब्ध होगी तो आपको डाउनलोड का लिंक मिलेगा।
Which is the best app to download Hindi movies for free?
ज्यादातर साइट्स में कंटेंट सब्सक्रिप्शन फीस देने के बाद मिलता है। लेकिन हॉटस्टार जैसे एप में आप बिना किसी फीस के मूवी देखने का मौका देते हैं। यूट्यूब पर भी अच्छी क्वालिटी में आप फिल्में डाउनलोड कर सकते हैं।
Which is the fastest website to download HD Bollywood films?
ये आपके डेटा पर डिपेंड करता है। वाईफाई के जरिए आप जल्दी कंटेंट डाउनलोड कर सकते हैं।
गूगल पर सर्च करने पर आपको टोरेंट समेत कई सारी साइट्स मिलेंगी जो फ्री में लेटेस्ट फिल्में डाउनलोड करने का ऑप्शन देंगी। लेकिन ज्यादा नई फिल्में आपको एचडी क्वालिटी में नहीं मिल पाएंगी।