Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. रानू मंडल को लेकर लता मंगेशकर को विनम्रता दिखानी चाहिए थी : प्रशंसक

रानू मंडल को लेकर लता मंगेशकर को विनम्रता दिखानी चाहिए थी : प्रशंसक

दिग्गज गायिका लता मंगेशकर ने अभी कुछ समय पहले इंटरनेट सनसनी बनीं रानू मंडल पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए उन्हें 'ऑरिजिनल बनने' की नसीहत दे डाली।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : September 05, 2019 0:00 IST
लता मंगेशकर 
Image Source : TWITTER लता मंगेशकर 

नई दिल्ली: दिग्गज गायिका लता मंगेशकर ने अभी कुछ समय पहले इंटरनेट सनसनी बनीं रानू मंडल पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए उन्हें 'ऑरिजिनल बनने' की नसीहत दे डाली। लता मंगेशकर द्वारा रानू को कही गई ये बात उनके कुछ प्रशंसकों को नहीं भाया और लोगों ने यह कहना शुरू कर दिया कि वह इस बात को थोड़े विनम्र अंदाज में भी कह सकती थीं।

एक यूजर ने ट्विटर पर लिखा, "इतनी बड़ी सुपरस्टार और इतनी अविनम्र।"

किसी दूसरे यूजर ने लिखा, "एक गरीब औरत अपने जीवनयापन के लिए रेलवे स्टेशन पर गाना गाती थीं। आश्चर्यजनक ढंग से उनकी आवाज को सोशल मीडिया पर लोगों ने नोटिस किया और वह स्टार बन गईं। लता जी और अधिक विनम्र होकर उनकी सराहना और मदद कर सकती थीं। 'नकल करने' की यह बात नजरअंदाज की जा सकती थी।"

एक यूजर ने लता मंगेशकर की इन बातों से असहमति जताते हुए उनके शब्दों को 'कठोर' कहा।

पश्चिम बंगाल के रानाघाट रेलवे स्टेशन पर लता मंगेशकर द्वारा गाया गाना 'एक प्यार का नगमा है' को गाकर रानू मंडल रातोंरात इंटरनेट पर छा गईं, उन्हें हिमेश रेशमिया ने गाने का ब्रेक भी दिया और अब तक वह हिमेश के साथ तीन गाना रिकॉर्ड कर चुकी हैं।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement