Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. Birthday Special: लता मंगेशकर की अनसुनी प्रेम कहानी, जो परवान न चढ़ पाई

Birthday Special: लता मंगेशकर की अनसुनी प्रेम कहानी, जो परवान न चढ़ पाई

लता मंगेशकर एक राजकुमार को दिल दे बैठी थी, लेकिन शायद उनकी किस्मत में शादी नहीं लिखी थी। जानिए सुरों की मल्लिका की अनसुनी प्रेम कहानी।

Edited by: India TV Entertainment Desk
Updated : September 27, 2019 18:46 IST
lata mangeshkar
lata mangeshkar

सुरों की मल्लिका और स्वर कोकिला लता मंगेशकर Lata Mangeshkar आज अपना जन्मदिन मना रही हैं। लता ने जीवनभर सुरमई आवाज से भारत ही नहीं विदेशों में भी अपने करोड़ों फैंस बनाए। प्रेम में पगे हजारों गीत गाने के बावजूद लता मंगेशकर इश्क के मामले में अपने जीवन का खालीपन कभी भर नहीं पाईं। उन्होंने कभी शादी नहीं की। कहा जाता है कि लता ने अपने भाई बहनों की देखभाल के लिए जीवन भर शादी न करने का फैसला किया। लेकिन ऐसा नहीं है कि वो शादी करना ही नहीं चाहती थी। उनके जीवन में भी प्रेम आया और उन्होंने प्रेम को जिया भी लेकिन वो प्रेम मुकम्मल नहीं हो पाया। 

अगर लता मंगेशकर अपने इश्क को मुकम्मल कर लेती और शादी कर लेती तो वो आज एक राज्य की महारानी होतीं। जी हां लता मंगेशकर को अपने भाई के दोस्त औऱ डूंगरपुर के राजकुमार राज सिंह से मोहब्बत हो गई थी। खुद लता ने इस बाबत कभी जुबान नहीं खोली लेकिन उनके नजदीकी और जानकारों ने उस वक्त लता की मोहब्बत को लेकर कई राज खोले थे। 

lata and raj singh

lata and raj singh

राज सिंह लता के भाई ह्रदयनाथ मंगेशकर के अच्छे दोस्त थे। क्रिकेट के शौक के चलते राज और ह्रदयनाथ दोस्त बने और इसी दोस्ती के चलते लता और राज की पहली मुलाकात भी हुई। जब राज वकालत की पढ़ाई करने मुंबई आए तो अपने दोस्त के घर भी आए और यहां राज औऱ लता का पहली बार आमना सामना हुआ। राज पढ़ाई से वक्त मिलने पर दोस्त के घर जाया करते थे और वहां लता से उनकी मुलाकात होती थी। 

राज सिंह उस जमाने भी जेब में टेप रिकॉर्डर रखते थे और उसमें वो लता के गाए गाने सुनते थे। राज को लता से पहले उनकी आवाज से प्रेम हुआ और जब दोनों मिले तो दूसरे से प्रभावित हुए बिन नहीं रह सके।

लता औऱ राज एक दूसरे को पसंद करने  लगे। लेकिन तक राज का राजघराना डूंगरपुर भी मशहूर था और लता भी अपनी गायिकी के चलते चर्चा में आ गई थी। अखबारों में किस्से छपे और उड़ते उड़ते बात डूंगरपुर घराने तक जा पहुंची। डूंगरपुर के महाराज को यह कतई मंजूर नहीं था कि एक आम सी दिखने वाली लड़की जो गाने गाती है, डूंगरपुर राजघराने की बहु बने। वो राज पर दबाव बनाने लगे कि ये शादी नहीं हो सकती।

राज सिंह पर राजघराने की जिम्मेदारियों का बोझ था और मजबूरन उन्हें अपने माता पिता से वायदा करना  पड़ा कि वो आम लड़की को राजघराने की बहू नहीं बनाएंगे। और इस तरह एक खूबसूरत रिश्ता बनने से पहले ही टूट गया। राज ने माता पिता को दिए वायदे के साथ ही कसम खा ली कि वो जीवन भर शादी नहीं करेंगे। दूसरी तरफ लता ने भी राज की खातिर जीवन भर अविवाहित रहने का फैसला किया। 

राज सिंह बाद में बीसीसीआई से जुडे और 2009 में उनका निधन हुआ। हालांकि यह भी कहा जाता है कि लता ने बचपन में ही सहगल की आवाज से प्रेम किया था और कसम खाई थी कि वो बड़ी होकर सहगल से शादी करेंगी लेकिन सहगल ने शादी नहीं की और इसी कारण लता अविवाहित रह गईं।

इन बातों में कितनी सच्चाई है,ये तो नहीं पता लेकिन लता मंगेशकर और राज सिंह के अनोखे प्रेम के किस्से उस वक्त बॉलीवुड और क्रिकेट की दुनिया में आए थे, इसी आधार पर लता मंगेशकर को जानने वालों ने बाद में ये बयान दिए। 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement