'स्वर कोकिला' लता मंगेशकर भले ही लाइमलाइट से दूर रहती हैं, लेकिन वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वो अक्सर पुरानी यादों और किस्सों को तस्वीरों के जरिए साझा करती हैं। अब उन्होंने अपनी 83 साल पुरानी फोटो शेयर की है। ये उस वक्त की तस्वीर है, जब उन्होंने पहली बार स्टेज पर परफॉर्म किया था।
लता मंगेशकर ने अपने बचपन की फोटो शेयर कर कैप्शन में लिखा- 'नमस्कार, आज ही के दिन 9 सितंबर 1938 को सोलापुर के नूतन संगीत थियेटर में मैंने पहली बार मेरे पिताजी के साथ शास्त्रीय संगीत और नाट्यगीत का कार्यक्रम पेश किया था। जिस में मैंने राग राग खंबावती गाया था। ये फोटो उसी कार्यक्रम के लिए खिंचवाई गई थी। मुझे आज भी याद है कि मेरा गाना होने के बाद बाबा स्टेज पर आए और गाने बैठे, मैं वहीं बैठी हुई थी, बाबा गा रहे थे और मैं बाबा की गोद में सिर रखकर सो गई। कितनी मीठी यादें हैं।'