Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. 'दोस्ताना 2' में करण जौहर नहीं लॉन्च कर रहे स्टाकिड, नेपोटिज्म के सवाल पर बताया कौन है 'लक्ष्य'

'दोस्ताना 2' में करण जौहर नहीं लॉन्च कर रहे स्टाकिड, नेपोटिज्म के सवाल पर बताया कौन है 'लक्ष्य'

दोस्ताना 2 की कास्ट पूरी हो गई है। फिल्म में जाह्नवी कपूर और कार्तिक आर्यन के साथ एक नया चेहरा नजर आने वाला है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : September 05, 2019 12:32 IST
जानिए कौन है लक्ष्य?
जानिए कौन है लक्ष्य?

करण जौहर की फिल्म दोस्ताना 2 में जाह्नवी कपूर और कार्तिक आर्यन नजर आने वाले हैं। फिल्म की अनाउंसमेंट के दौरान फिल्म के सभी किरदारों के बारे में नहीं बताया गया था। तीसरे किरदार के बारे में बताना बाकि था। अब करण जौहर ने फिल्म के तीसरे एक्टर के बारे में भी बता दिया है। दोस्ताना 2 से लक्ष्य बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं।

करण जौहर ने सोशल मीडिया पर नए धर्मा किड की अनाउंसमेंट की है। करण जौहर ने लक्ष्य की फोटो शेयर करते हुए लिखा-  धर्मा ब्लॉक का नया किड इंट्रोड्यूस करते हुए खुश और उत्साहित दोनों हूं। लक्ष्य दोस्ताना 2 से डेब्यू करने जा रहा है। हम आशा करते हैं उसकी जर्नी बहुत शानदार हो। प्लीज वेलकम लक्ष्य और उसे अपना प्यार दें।

जब सोशल मीडिया पर लोगों ने पूछा कि क्या ये स्टारकिड है, इसका जवाब देते हुए करण जौहर ने बताया कि ये स्टारकिड नहीं है बल्कि इसे ऑडिशन प्रोसेस के तहत लिया गया है। इसका बॉलीवुड से कोई कनेक्शन नहीं है।

दोस्ताना 2 को कॉलिन डिकुन्हा डायरेक्ट कर रहे हैं। इस फिल्म में कार्तिक और जाह्नवी भाई-बहन का किरदार निभाते नजर आएंगे।  यह दोस्ताना फिल्म का सीक्वल है। यह फिल्म 11 साल पहले रिलीज हुई थी। फिल्म में प्रियंका चोपड़ा, अभिषेक बच्चन और जॉन अब्राहम अहम भूमिका निभाते नजर आए थे।

Also Read:

फैंस ने करा दी रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी, तस्वीरें हो रही है वायरल

गणेश चतुर्थी की बधाई देकर ट्रोल हुई थी सारा अली खान, ढाल बनकर आए फैंस

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail