मुंबई: एक्टर अविनाश तिवारी 'लैला मजनूं', 'तू मेरा संडे', 'बुलबुल' और 'घोस्ट स्टोरीज' जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं। उन्हें उनके निभाए किरदारों की वजह से भले ही समीक्षकों द्वारा सराहा जा चुका है, लेकिन उनका मानना है कि एक अच्छी फिल्म के पीछे सिर्फ उसमें शामिल कलाकारों का ही नहीं, बल्कि पूरी टीम का प्रयास होता है।
साल 2018 में आई उनकी फिल्म लैला मजनूं बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई। फिल्म के बारे में बात करते हुए अभिनेता ने बताया, "परफॉर्मेस का तात्पर्य लेखन, निर्देशन और संपादन सभी चीजों से है। कलाकारों को आमतौर पर उनके हक से अधिक श्रेय मिलता है। जबकि परफॉर्मेस का मतलब उस दृश्य को अच्छे से लिखना, बैकग्राउंड म्यूजिक का सही होना सभी चीजें शामिल हैं।"
अविनाश फिलहाल आगामी सीरीज 'डोंगरी टू दुबई' में काम कर रहे हैं।
इनपुट- आईएएनएस